
निजात अभियान–अवैध रूप से गांजा बेचने वाले गिरोह की तीन महिला और एक आदमी को सरकंडा पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर –बिलासपुर की सरकंडा थाना पुलिस ने निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मादक गांजा बेचने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ने में सफलता पाई है।इस गिरोह में तीन महिला और एक आदमी को अवैध रूप से रखे गांजा के साथ गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया।
सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ महिला पुरूष चिल्हाटी मोड़ के पास गांजा बिकी हेतु ग्राहक का तलाश कर रहे हैं।थान प्रभारी फैजुल होदा शाह ने टीम गठित कर चिल्हाटी मोड़ में घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़कर तलाशी ली गई। जिनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 6 किलो 100 ग्राम गांजा किमती करीब 63000/- रू. जप्त किया गया।आरोपी 1. भागीरथी सिदार पिता स्व. मंगल सिदार उम्र 53 वर्ष । 2. प्रीतम सिदार पति भागीरथी सिदार उम्र 51 वर्ष। 3. अनामिका सिदार पति धनसिंह सिदार उम्र 19 वर्ष । 4. धनकुमारी मरावी पति लव कुमार उम्र 21 वर्ष सभी निवासी ग्राम खाड़ा थाना सीपत के बताए जा रहे है।इन सभी आरोपियों के विरूद्ध 20बी एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सउनि प्रदीप यादव, म.प्र.आर. संगीता नेताम, प्र.आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, आरक्षक मिथलेश सोनी, मनीष वाल्मिक, राहुल सिंह, अविनाश कश्यप, सोनू पाल, भागवत चंद्राकर, असफाक अली, का विशेष योगदान रहा।