
प्रहार–एक नाबालिक सहित दो बदमाशों को चाकू के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार…
बिलासपुर–सिविल लाइन पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक नाबालिक सहित दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।इनके पास से पुलिस ने धारदार हथियार बरामद कर जप्त किया।सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12.02.2025 को सूचना मिली एक व्यक्ति उम्र करीबन 20 से 21 साल जो तैयबा चौक के पास चाकू लहराते हुये आम लोगो को डरा धमका रहा है, कि सूचना पर सिविल लाईन पेंट्रोलिंग तत्कान मौके पर तस्दीक हेतु रवाना हुआ जो तैयबा चौक के पास आरोपी नुरेईलाही द्वारा अपनें हाथ में एक लोहे का धारदार चाकू लिये लहरा रहा था तथा आने जाने वाले आम लोगो में भय उत्पन्न कर रहा था मौके पर घेराबंदी कर बदमाश से उक्त चाकू को जप्त किया । नाम पता पूछने पर अपना नाम नुरेईलाही पिता अहमद हुसैन उम्र 20 साल निवासी फैजनगर तालापारा थाना सिविल लाईन का रहने वाला बताया। इसके अतिरिक्त तारामंडल व्यापार विहार के पास एक विधि से संघर्षरत बालक को भी एक नग लोहे के चाकू के साथ पकडा गया जो दोनो के विरूद्ध धारा – 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी!