जिला शहर युवा कांग्रेस महासचिव के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर जानलेवा हमले के मामले में एनएसयूआई प्रदेश सचिव निलंबित
बिलासपुर–बीते रविवार की रात की रात को पुरानी रंजिश के चलते गोंडपारा में गाड़ी चढ़ाकर जिला शहर कांग्रेस के महासचिव और उसके साथी पर जान से मारने की कोशिश के मामले में एनएसयूआई की प्रदेश स्तरीय टीम ने कार्रवाई करते हुए अमीन श्रीवास्तव को पद से निलंबित कर दिया गया।आपको बताते चले की एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे को प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव के खिलाफ आपराधिक गतिविधि में शामिल होने की शिकायत मिली।

जिस पर एक चार सदस्य की टीम को गठित कर इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई।जांच रिपोर्ट आने तक अमीन श्रीवास्तव को पद से तत्काल निलंबित कर दिया गया।



