सत्ता पक्ष के पार्षदों की नही सुन रहे अधिकारी विरोध में पार्षद पहुंचे कलेक्ट्रेट काम नहीं होने पर इस्तीफे की पेशकश

बिलासपुर-कांग्रेस सरकार में सरकारी अधिकारियों की मनमानी जगजाहिर है।कार्यकर्ताओं से लेकर मंत्री तक अपने ही अधिकारियों के काम न करने की बात को लेकर कई बार खुले मंच से विरोध करते नजर आए हैं।

एक बार फिर बिलासपुर जिले के बिल्हा नगर पंचायत के पार्षदगण कलेक्टर पहुंचे,जहां उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की पार्षदों का आरोप है कि नगर पंचायत बिल्हा के सीएमओ मनोज बंजारा को पदभार संभाले हुए 1 वर्ष से अधिक हो गया है। लेकिन अब तक किसी भी प्रकार का काम मनोज बंजारा ने नहीं किया और न ही अब तक एक भी बार बैठक बुलाई है। नगर पंचायत सीएमओ मनोज बंजारा द्वारा सफाई जल बिजली आदि मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान न देकर अपनी मनमर्जी से काम कर रहे है।

इतना ही नहीं मनोज बंजारा एक नहीं बल्कि तीन जगह प्रभार पर है और तीनों जगह ही अपनी मनमर्जी से काम करते हैं। इस वजह से क्षेत्र का विकास भी रुका हुआ है। उच्चाधिकारियों की शह पाकर सीएमओ द्वारा हर चीज में मनमर्जी की जाती है इतना ही नहीं सीईओ द्वारा नगरी प्रशासन मंत्री और उनके पीएसओ से घरेलू संबंध बताकर सामान्य बाबू पद से सीधा सीएमओ के पद में आना बताकर आमजनों के हर कार्य के लिए पैसे वसूलने का काम भी करते हैं। सीएमओ महोदय किसी भी काम को कराने के लिए पार्षदों की राय लेना तक जरूरी नहीं समझते हैं।इसी सब समस्याओं से व्यथित होकर बिल्हा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 08 के पार्षद व सभापति घनश्याम डहरिया, वार्ड क्रमांक 04 के लक्ष्मी अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 14 के रोशनी बृजनंदन साहू और वार्ड क्रमांक 01 और वार्ड क्रमांक 09 के पार्षद अपने इस्तीफे की पेशकश को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे हुए थे।

Related Articles

Back to top button