क्रांतिकारी चन्द्र शेखर आजाद की जयंती पर पर्यावरण मंच ने पौधा रोपण के कार्य की शुरुवात…..

बिलासपुर –क्रांतिवीर चन्द्र शेखर आजाद की 119 वीं जयंती पर पर्यावरण प्रेमी मंच बिलासपुर ने सितंबर तक चलने वाले पौधारोपण अभियान की शुरुआत की।
मंच के अध्यक्ष सुदेश दुबे साथी एवं महासचिव अमीन मुगल ने बताया कि मंच प्रतिवर्ष आजाद जी की जयंती से सितम्बर तक नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सतत पौधारोपण का कार्य किया जाता है।

इस वर्ष बिलासपुर नगर निगम के पूर्व पार्षद निर्मल बत्रा की स्मृति में राजकिशोर नगर उद्यान में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पिन्की निर्मल बत्रा, अंकित बत्रा मंच के उपाध्यक्ष रिन्कू छाबड़ा, संजय सोनी, गौरव एरी,भरत जुर्यानी,पवन पाण्डेय, अनूप केसरवानी,पार्षद दिलीप पाटिल, पार्षद प्रितेश सोनी,पवन पाण्डेय, निक्की सोनी, अंकित प्रजापति, नरेश नायर, मुन्ना खान शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button