फर्जी रसीद काटने की शिकायत पर निगम कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश……वार्ड क्रं.50 में बने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के दुकानों के किराया रसीद के मामले में चार सदस्यीय जांच दल का गठन…..

बिलासपुर- नगर निगम के अधीन दुकानों का फर्जी रसीद काटकर किराया वसूलने का मामला सामना आया है। शिकायत मिलने पर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने चार सदस्यों की जांच दल का गठन कर मामले की जांच का आदेश दिया है। जांच के आदेश मिलने पर इधर जांच दल ने अपनी कार्रवाई भी शुरु कर दी है।

दरअसल पूरा मामला वार्ड क्रं. 50 के बहतराई क्षेत्र का हैं, जहां पूर्व में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत नगर निगम ने 40 दुकानों का निर्माण किया था। इन दुकानों में से 10 दुकानों का पिछले कुछ समय से फर्जी रसीद काटकर दुकानदारों से किराया वसूलने की शिकायत की गई है। शिकायत मिलने पर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने उपायुक्त सती यादव के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच दल का गठन किया हैं,जिसमे जोन क्रं.7 के कमिश्नर अरुण साहू,सहायक अभियंता सोमशेखर विश्वकर्मा और सहायक कार्यालय अधीक्षक राजेश देवांगन शामिल हैं। उक्त जांच दल द्वारा गुरुवार को मौके पर जाकर रसीद एवं किराया के संबंध में जांच किया गया हैं और निगम के स्टोर विभाग को काटे गए रसीद के संदर्भ में पत्र लिखकर सत्यापन के लिए कहा गया है। सत्यापन और पूरी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Back to top button