अटल श्रीवास्तव की मांग पर 1170 करोड़ के सड़क पुल एनीकट एवं सिंचाई योजना के कार्य बजट में स्वीकृत जलसंसाधन विभाग अंतर्गत 1127.15 करोड़ एवं लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 43.20 करोड के कार्य बजट में शामिल…..

बिलासपुर–कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने विधानसभा क्षेत्र कोटा में अति आवश्यक सड़क पुल एनीकट एवं सिंचाई योजना के निर्माण कार्य को बजट वर्ष 2025-26 में शामिल करने हेतु मांग किया गया था। कोटा विधायक के मांग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बजट में कोटा क्षेत्र के सड़क एवं पुल निर्माण हेतु 4320 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें रतनपुर से कोटा मार्ग लंबाई 25.00 कि.मी. का मजबूतीकरण कार्य राशि 400 लाख खुरदुर महुकांपा से बाकीघाट का निर्माण कार्य 4.00 कि.मी. 400 लाख इमलीपारा से नागचुआं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 7.00 कि.मी. राशि 750 लाख कुरूवार से टेंगनमाड़ा पहुंच मार्ग 1.50 कि.मी. राशि 200 लाख कोटा बिल्लीबंध के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य 1.20 कि.मी. राशि 250 लाख कोटा में नवीन बायपास मार्ग का निर्माण लंबाई- 10.00 कि.मी. राशि 200 लाख रतनपुर बायपास ग्रीन फिल्ड मार्ग व्हाया लालपुर (घासीपुर) नवागांव खुटाघाट से एन.एच. 130 तक लंबाई 10.00 कि.मी. राशि 500 लाख रतनपुर शहरी क्षेत्र में 4 लेन का निर्माण लं. 6.50 कि.मी. राशि 500 लाख बेलगहना-कोंचरा-खोंगसरा मार्ग के कि.मी. 1/6 पर डोंगा नाला पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण राशि 490 लाख छतौना-पुडू-परसापानी मार्ग में जुनवानी नाला पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहूंच मार्ग निर्माण राशि 350 लाख आमागोहन-बाबातालाब मार्ग में सड़गोड नदी पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण राशि 280 लाख को बजट में शामिल किया गया है।

जलसंसाधन विभाग द्वारा ग्राम बेलगहना वि.ख कोटा में अरपा नदी में तटबंध संरक्षण कार्य 450.00 लाख खांरग जलाशय के डाऊनस्ट्रीम में लैण्ड स्केपिंग का कार्य 290.00 लाख घोंघा जलाशय परियोजना के बांध परिक्षेत्र में पर्यटन की दृष्टि से निर्माण कार्य सौन्दर्यीकरण एवं गार्डन विकास कार्य 450.00 लाख छपराटोला फीडर जलाशय 100000.00 लाख चांपी जलाशय योजना के शीर्ष कार्य के जीर्णोद्वार का कार्य 1700.00 लाख सेंदरीपानी जलाशय योजना के मुख्य नहर आर.डी. 1700 मी. से 5200 मी. तक व माईनर नहरों में सी.सी. लाइनिंग नहर स्ट्रक्र के निर्माण का कार्य 295.00 लाख केंदा व्यपवर्तन योजना के नहरो का सुदृढ़ीकरण एवं नहरों में सी.सी लाइनिंग का कार्य 300.00 लाख पलक सागर जलाशय योजना का निर्माण कार्य 400.00 लाख दुलहरा जलाशय योजना के शीर्ष कार्य का सुद्धणीकरण एवं नहरों में सी.सी लाईनिंग का कार्य 295.00 लाख खोंगसरा व्यपवर्तन योजना के अंतर्गत शीर्ष कार्य में जेकिटिंग, कांक्रीट ब्लॉक एवं फ्लड प्रोटेक्शन वाल लेफ्ट बेंक एवं राईट बेंक का निर्माण कार्य 300.00 लाख दिवान जलाशय योजना 650.00 लाख औरापानी जलाशय योजना में शीर्ष कार्य उन्नयन, पर्यटन विकास कार्य एवं माईनर नहरों की लाईनिंग कार्य 225.00 लाख बनाबेल जलाशय योजना माईन नहरों में सी.सी. लाईनिंग कार्य 215.00 लाख पतराकोनी व्यपवर्तन का निर्माण कार्य 495.00 लाख नवागांव सौर सूक्ष्म सिंचाई का निर्माण कार्य 385.00 लाख भैसाझार उद्वहन सिंचाई योजना 400.00 लाख घोघा जलाशय योजना से मानपुर उद्वहन सिंचाई योजना 400.00 लाख सल्का व्यपवर्तन योजना के मुख्य नहर से लमकनिहापारा उद्वहन सिंचाई योजना 480.00 लाख खोडरी एनीकट क्र.02, 290.00 लाख फुलवारी नाला एनीकट 290.00 लाख केंदा बरपाली एनीकट का निर्माण कार्य 295.00 लाख पीपरियहा पारा टाटीधार में एनीकट का निर्माण कार्य 280.00 लाख बाबा तालाब एनीकट का निर्माण कार्य 350.00 लाख चांपी जलाशय योजना के अन्तर्गत फुलवार माईनर का निर्माण कार्य 195.00 लाख चांपी जलाशय योजना के अन्तर्गत लिफ्ट एरीगेशन का निर्माण कार्य (सौर सूक्ष्म सिंचाई योजना) 430.00 लाख जिला बिलासपुर अंतर्गत विकासखंड कोटा में निर्मित उद्वहन सिंचाई योजना नवागांव के मोटर पंप तथा वि./यां. उपकरणों का सुधार/उन्नयन एवं जीर्णोद्वार कार्य 100.00 लाख लक्षनपुर व्यपवर्तन उद्वहन सिंचाई योजना 900.00 लाख घोंघा जलाशय के बांध का रिसेक्शनिंग का कार्य, वेस्ट वियर में फाल का निर्माण, सी.सी. रोड का निर्माण, बांध में जमी गाद की सफाई, बांध में विद्युतीकरण का कार्य तथा इंस्टूमेंटेशन स्थापन का कार्य, पीजोमिटर बांध मानिटरिंग सिस्टम कार्य 900.00 लाख घोघा जलाशय के बांध सुरक्षा प्रस्ताव ड्रिप फेंस-3 के प्रावधानों के अनुरूप प्रशासकीय स्वीकृति 955.00 लाख को शामिल किया गया है। क्षेत्र के विकास हेतु आवश्यक मांग को बजट में शामिल करने के लिए कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने जलसंसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप एवं लोकनिर्माण मंत्री अरुण साव को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button