अटल श्रीवास्तव के मांग पर मरही माता सड़क निर्माण स्वीकृत…. डीएमएफ के बैठक में अटल श्रीवास्तव के मांग पर कलेक्टर ने दी हरी झंडी….

बिलासपुर–अटल श्रीवास्तव द्वारा जिला बिलासपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिध्द मॉ मरहीमाता पहुच मार्ग के निर्माण हेतु लगातार मांग किया जा रहा था। डीएमएफ की बैठक में अटल श्रीवास्तव द्वारा पुनः मॉ मरहीमाता पहुच मार्ग के निर्माण का मांग किया गया अटल श्रीवास्तव ने कहा मॉ मरहीमाता मात्र कोटा क्षेत्र में ही नही पूरे छत्तीसगढ में विख्यात है जहॉ प्रतिदिन हजारो लोग दर्शन करने आते है मॉ मरहीमाता पहुच मार्ग अत्यंत ही जर्जर एवं जीर्णशीर्ण हो गया है जिससे श्रध्दालुओ का पहुचने में अत्यंत कठिनाई हो रही है। जनआस्था एवं आवश्कता को दृष्टिगत रखते हुये मॉ मरहीमाता पहुच मार्ग का निर्माण किया जाना आवश्यक है। कोटा विधायक के मांग पर तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने भी सहमति प्रदान की। अटल श्रीवास्तव के मॉ मरहीमाता सड़क निर्माण के मांग को कलेक्टर बिलासपुर द्वारा डीएमएफ से स्वीकृति हेतु प्रस्तावित कर हरी झंडी प्रदान प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button