14 मई की शाम भक्ति के रस में डूबेगा शहर,श्याम महोत्सव हो रहा है भव्य आयोजन
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में 14 मई की शाम को श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।जिसमे देश के अलग अलग प्रदेश से गायको आमंत्रित किया गया है।ये वे गायक है जो अपने अपने क्षेत्र में अपनी आवाज से कार्यक्रम में भक्ति के रस से सराबोर करने में महारत हासिल है।
आपको बताते चले कि अर्जी लखदातार की 14 मई 2023 रामा वर्ल्ड बिलासपुर में गिरधारी लाल विकास कुमार अग्रवाल द्वारा भव्य श्याम महोत्सव का आयोजन रखा गया है।जिसमें निज मंदिर खाटू धाम अध्यक्ष महाराज प्रताप सिंह चौहान का आगमन होगा।
जिसमें श्याम भजन प्रवाह उत्तराखंड से बाबा हंसराज रघुवंशी,गुजरात से गीताबेन रबारी,वृंदावन से साध्वी पूर्णिमा दीदी एवं जयपुर से रजनी राजस्थानी अपने श्याम भजनों से श्याम भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगे भजनों की श्रृंखला सांध्य 6 बजे से प्रारंभ होकर प्रभु इच्छा तक देर रात्रि चलेगी जिसमें विशेष सहयोग सांवरे के दीवानों की टोली छत्तीसगढ़ द्वारा किया जा रहा है टोली के सदस्य दीपक दीक्षित और अंकुश चौधरी ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया है कि कीर्तन की तैयारी भव्य रूप से की जा रही है जिसमें हजारों की तादाद में श्याम भक्तों के आने की संभावना है।