नवरात्रि के अंतिम दिन उपासको ने की माता की आराधना,कन्या वा ब्राह्मण भोज के साथ संपन्न हुई नवरात्रि की पूजा
नौ दिन तक चली मां भगवती की आराधना आज हवन पूजन के साथ संपन्न हो रही है। नवरात्र के अंतिम दिन मंदिरों और उपासकों के द्वारा कन्या भोज के साथ ब्राह्मण भोज और हवन के साथ मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना पूरी हो रही है,बिलासपुर के खमतराई के बगदाई मंदिर में बगदाई सेवा समिति द्वारा नौ दिन की आराधना के बाद आज हवन कार्यक्रम के पश्चात कन्या भोज और ब्राह्मण भोज का आयोजन किया गया।दुनियाभर में फैली कोविड वैश्विक महामारी का असर नवरात्र पर साफ देखने को मिला है।महामारी के चलते ज्यादातर मंदिरों में भक्तों के लिए इस बार प्रवेश वर्जित किया गया था,लेकिन भक्तों की मनोकामना पूर्ति के लिए ज्योति कलश जरूर जलाएं गए हैं।बगदाई मंदिर सेवा समिति के द्वारा इस बार करीब 500 दीप कलश प्रज्ज्वलित किए गए थे। वैश्विक महामारी के चलते भले ही भक्तों को मंदिरों में प्रवेश करने की मनाही थी लेकिन आराधना में किसी भी प्रकार की कमी नहीं हुई, माता की आराधना में नौ दिन पूर्ण करने के बाद आज भगवती रूपी कन्याओं का श्रृंगार कर उन्हें भोज कराने के बाद समिति के लोगों द्वारा आशीर्वाद लिया गया। वही नवरात्रि खत्म होते ही अब दशहरे की तैयारी में पूरा शहर जुड़ चुका है वैश्विक महामारी के चलते जिस प्रकार नवरात्र प्रभावित रहा उसी प्रकार दशहरे में भी कोरोना की नजर लगी हुई है।