
बसन्त पंचमी के अवसर में नवीन प्राथमिक शाला में सरस्वती पूजा का हुआ आयोजन
बिलासपुर-नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी में वसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । शाला के शिक्षकों द्वारा विद्यादायिनी माँ सरस्वती के चित्र पर अक्षत,रोली ,पुष्प अर्पित कर धूप दीप से पूजन किया गया ।
शिक्षक योगेश करंजगावकर द्वारा कविवर सूर्यकांत त्रिपाठी द्वारा रचित कविता वर दे वीणावादिनी वर दे का गायन किया गया । छात्र छात्राओं हेतु शाला बंद होने के कारण उन्हें घर पर ही पीले वस्त्र पहन कर सरस्वती पूजन कर अपना फ़ोटो व्हाट्सएप के माध्यम से भेजने कहा गया ,जिसमे बच्चो ने उत्साह से भाग लिया ।इस अवसर पर शाला की शिक्षिका श्रीमती शशि सिंह,सिमगनी रानी सिंह आदि का योगदान सराहनीय रहा ।