भक्त माता कर्मा की डाक टिकट के लिए साहू समाज के अनुरोध पर केंद्र की मोदी सरकार ने सम्मान कर किया जारी–तोखन साहू……नगरीय निकाय चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ने साधी चुप्पी…..समय पर चुनाव होने की कही बात–तोखन साहू.…
बिलासपुर – शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि बीते दिसम्बर माह में साहू समाज का एक सम्मेलन भोपाल मध्यप्रदेश में हुआ था।जहां पर साहू समाज के द्वारा भक्त माता कर्मा के नाम पर एक डाक टिकट की मांग रखी गई।इस मांग को केंद्रीय मंत्री होने के नाते देश के प्रधानमंत्री से मुलाकात कर इस बात का अनुरोध किया गया।जहां पर नरेंद्र मोदी और केंद्र के मंत्रियों के सहयोग से बहुत जल्द ही इस पर पहल करते हुए केंद्र की मोदी सरकार साहू समाज मांग को स्वीकार करते हुए भक्त माता कर्मा के नाम पर डाक टिकट जारी कर दिया गया।इतने कम समय में साहू समाज के लिए यह कार्य किया जाना यह गौरव का विषय है।झारखंड के बाद दिल्ली के प्रभारी बनाए जाने और साहू समाज की आराध्य देवी भक्तमाता कर्मा के नाम पर डाक टिकिट जारी होने पर जताया आभार.. कहा साहू समाज की दशकों पुरानी बहुप्रतीक्षित माँग 10 दिन में हुआ पूरा।
पत्रकार साथी की हत्या के मामले में कहा कि प्रदेश सरकार के संज्ञान में यह है,और पत्रकार चौथे स्तम्भ के रूप में है।वही आरोपियों को लेकर तोखन साहू ने कहा कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।कोई भी दोषी नहीं बचेगा।यह एक गंभीर विषय है।वही उन्होंने पत्रकारों को विश्वास दिलाया कि हत्या के मामले में कार्रवाई में निष्पक्ष होगी।
वही इसके बाद पत्रकारों के सवालों में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मंत्री मंडल के विस्तार को लेकर कही बड़ी बात.. कहा- जल्द मिलेगा बिलासपुर को मंत्री.. विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन कर रहें है मंत्री.. विस्तारीकरण में कहीं नहीं है खींचतान।
भूपेश बघेल के आरोपों पर किया पलटवार.. बोले तोखन साहू, भूपेश बघेल अपने गिरेबान पर पहले झाँके.. आरोप लगाना है आसान।
निकाय चुनाव में देरी के सवाल पर बोले समय सीमा में होगा नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव.. लोकसभा और विधानसभा के बाद स्थानीय चुनाव में खिलेगा जीत का कमल..