पुलिस कप्तान ने किस बात पर थाना प्रभारी को लगाई फटकार,पढ़िए पूरी खबर

बिलासपुर-थानों में रखी पुरानी शिकायतो को लेकर बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ थाना प्रभारियों की बैठक ली।उक्त बैठक में लगभग दो तीन साल से पड़ी शिकायतो के निकाल को लेकर चर्चा प्रारंभ की,काफी लंबे समय से शिकायतो का निराकरण नही होने और पेंडिंग मामलों को लेकर एसएसपी काफी नाराज नजर आए । इस बैठक में सिविल लाइन थाना प्रभारी सनीप रात्रे और सकरी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रसाद सिन्हा को जमकर फटकार लगाते हुए तय सीमा पर पेंडिंग मामलों की दुरुस्त जानकारी लाने का अल्टीमेटम जारी किया है।

लेकिन एक बात तो यह स्पष्ट है कि जिस तरह से जिले के कप्तान पुरानी शिकायतो को लेकर गंभीरता के साथ उन शिकायतो को निकाल करने में जोर दे रहे है।जल्द ही पेंडिंग मामलों में निकाल हो जाएगा।

इस मामले में वरिष्ट पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बताया कि पुरानी शिकायतो को लेकर समय समय पर उस पर कार्रवाई को लेकर बैठक ली जाती है।लेकिन बहुत सी शिकायत अभी तक पेंडिंग पड़ी हुई।जिससे थानों में बहुत सी शिकायतो की भरमार हो गई।जिनके निकाल के लिए सख्त निर्देश के साथ फटकार भी लगाई गई है।और समय रहते उनका निकाल के लिए भी निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button