
अवैध रूप से गांजा बेचते हुए एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
बिलासपुर-नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम में सरकण्डा पुलिस ने रविवार को एक सफलता पाई है।जिसमे एक युवक को अवैध रूप से गांजा बेचते हुए ग्रिफ्तार किया।वही उसके पास से बड़ी मात्रा में गांजा भी बरामद कर जप्त कर लिया गया है।
सरकण्डा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक इमलीभाठा जोगी आवास गेट के पास बंधवापारा सरकंडा में गांजा बेच रहा है।
इस सूचना पर थाना प्रभारी अपनी टीम गठित कर छापामारी की जहाँ पर आरोपी मनीष साहू पिता नंद किशोर साहू उम्र 21 वर्ष पता गांधीनगर रतनपुर निवासी से एक किलो 610 ग्राम जिसकी कीमत दस हजार बताई जा रही के साथ ग्रिफ्तार कर गांजा जप्त कर हिरासत में ले लिया गया।