ग्राम पंचायत पुटीपखना में 2 दिवसीय जैविक खाद प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
कोरबा-एकता परिषद के द्वारा विभिन्न अवसरों पर अपने क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के जनजातियों को जल, जंगल ,जमीन ,के मुद्दों के साथ प्राप्त अधिकार पत्र पर अपनी जमीन को कैसे बचा पाए इन मुद्दों को लेकर रासायनिक खाद मुक्त गांव बनाने के लिए लोगों को जैविक खाद का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजन किया गया है । इस प्रशिक्षण में प्राकृतिक खेती और विशुद्ध रूप से पुराने पद्धति से जो खेती , गांव के रहने वाले मूलनिवासी लोग परंपरागत तरीके से खेती अपने साग भाजी व जीवन जीने के लिए विभिन्न प्रकार की दालें चावल फल सब्जी उत्पादन कुदरती खाद से ही उपयोग कर केमिकल युक्त खेती का परंपरागत अपने गांव मोहल्ले में करते आ रहे थे
उसी को पुनर्स्थापित करने के लिए एकता परिषद ने आज लगभग 14-15 गांव के लोगों को परंपरागत खेती और प्राकृतिक खेती की प्रोत्साहित करने के लिए ग्राम पंचायत भवन पुट्टी पखना में वृहद रूप से लोगों को जन जागरूकता करते हुए महात्मा गांधी सेवा आश्रम ग्वालियर के सहयोग से और लगभग 80 किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित कर रहा है । इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि बचन साय कोर्राम ने बताया की 73 साल से लगातार मेरे द्वारा शुद्ध रूप से बिना रसायनिक खाद का खाना आज भी अपने जीवन की दिनचर्या में उपयोग करता हूँ।
केमिकल युक्त भोजन करने से आज शायद मैं यहां आप लोगों के बीच नहीं रह पाता। रसायनिक खाद से पूरे धरती पूरी पर्यावरण और सभी प्रकार के जीव जंतु को भारी नुकसान होता है जो हमारी खेती के लिए महत्वपूर्ण सहयोगी रूप में काम करते हैं , इसी केमिकल भोजन खाने से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से लोग बाग ग्रसित होते जा रहे हैं ।समय रहते अगर हम लोग अपने जमीन ,प्राकृतिक हवा को नहीं बचायेंगे तो आने वाले भविष्य में खतरनाक परिणाम देखने को मिलेगा !!उक्त बातें एकता परिषद के प्रदेश संयोजक मुरली दास संत ने भी अपने विचार रखे । जैविक खेती प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में कृषि विस्तार अधिकारी ओटृटी, कटाक्वार जो प्रशिक्षण में आए हुए साथी थे उनको महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किए एकता परिषद संगठन की ओर से रघुवीर दास महंत , ऊदेश्वर नायक, राम सिंह उईके, करमपाल चौहान ,बृजलाल पंड़ो इंदिरा यादव ,लिली ग्रेस कुजूर, फूलपत्ती नाग ,रूखमणी देवांगन का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ प्रशिक्षण में सरपंच ग्राम पंचायत पुटीपखना ऊषा पोर्ते ,ग्राम पंचायत सरपंच सेनहा सुखदेव ऊईक चंद्रप्रताप पोर्ते ,व मिडिया से रितेश गुप्ता जनप्रतिनिधि आनंद मित्तल और क्षेत्र के पटवारी प्यारेलाल पुहुप ,आर,आई, व दिवाकर उपस्थित रहे।प्रशिक्षण शिविर में 4 ब्लॉक के ग्रामीण जिसमें पोड़ी उपरोड़ा ,कोरबा ,उदयपुर और सरगुजा ,के आमजन उपस्थित रहे , कार्यक्रम में ज्योति महिला समूह के अध्यक्ष एवं सचिव के द्वारा प्रशिक्षण में आए हुए ग्रामीणों को भोजन उपलब्ध कराया गया जिसमे अध्यक्ष श्रीमती लीलावती और सचिव श्रीमती सीमा ने पूरा सहयोग प्रदान किया गया !!!