मोबाइल और मोटरसाइकिल की लूट का एक आरोपी और एक अपचारी बालक ग्रिफ्तार

बिलासपुर-अलग अलग लूट के दो मामले में संलिप्त आरोपी युवक और एक अपचारी बालक को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।वही उनके पास से लूट का माल भी बरामद किया गया।कोटा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बबलू यादव पिता विजय यादव साकिन पुरानी बस्ती कोटा का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 14/11/21 को पचरी तालाब कोटा के पास बाजार पारा कोटा का गोविंदा उर्फ गोपी अपनी मोटरसाइकिल से एक अन्य साथी के प्रार्थी का रास्ता रोककर हाथ में रखे मोबाइल टेक्नो कंपनी का कीमती ₹9000 को लूट कर फरार हो जाने की रिपोर्ट पर से एवं (2)प्रार्थी देव नारायण बघेल पिता गया प्रसाद बघेल साकिन खुरदुर थाना कोटा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17 .11. 21 को छेरका बांधा पीपरपारा सप्ताहिक बाजार से अपने मोटरसाइकिल से वापस घर आते समय आरोपी गोपी उर्फ गोविंदा देवांगन एवं उसके एक साथी के द्वारा रास्ता रोककर प्रार्थी की मोटरसाइकिल एसपी साइन CG10 AB 2807 कीमती करीबन ₹50000 को जबरन लूट कर फरार हो गया।रिपोर्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा आरोपियों को घेराबंदी कर तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में तत्काल घेराबंदी करते हुए नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से लूट किए गए मोटरसाइकिल होंडा एसपी शाइन क्रमांक सीजी 10av 2807 को एवं मोबाईल को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है एवं विधि संघर्षरत बालक को माननीय किशोर बोर्ड बिलासपुर भेजा गया है।

आरोपी- गोपी उर्फ गोविंदा पिता राजेंद्र प्रसाद देवांगन उम्र उम्र 20 साल साकिन बाजार पारा कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर एवं 01 अपचारी बालक

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनेश चन्द्रा , उ नि श्याम लाल गढे वाल ,स उ नि हेम सागर पटेल , प्रधान आर.1503 भुनेश्वर मरावी,आर.1309 गोविंदा जायसवाल,1109 मिथलेश, आर.1356 संजय श्याम ,आर 1305 चंदन मानिकपुरी, आर. सोनवानी, आर.1507 अजय सोनी की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button