
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बालक की गई जान….दूसरा गंभीर रूप से घायल…..
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के धार्मिक नगरीय रतनपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। भरवीडीह गांव में शनिवार की दोपहर दो किशोर आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिसमें एक बच्चे की मौके पर ही जान चली गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
रतनपुर क्षेत्र के भरवीडीह गांव का है, जहां शनिवार दोपहर तेज आंधी और बारिश के साथ गरज-चमक शुरू हो गई थी। इसी दौरान योगेश यादव और कुलदीप साहू आम के पेड़ के पास आम तोड़ने गए थे। अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी।जो सीधे दोनों किशोरों को अपनी चपेट में ले लिया।
इस हादसे में 15 वर्षीय योगेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि 14 वर्षीय कुलदीप साहू गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन तुरंत कुलदीप को अस्पताल लेकर पहुंचे।जहां उसका इलाज जारी है.गांव में मातम पसरा हुआ है,और परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।