सरस्वती शिशु मंदिर, तिलक नगर में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
बिलासपुर –सरस्वती शिशु मंदिर, तिलक नगर, बिलासपुर में शनिवार दिनांक 26.11.2022 को ऍम. अस. हेल्थ केयर के सहयोग से स्वास्थय एवं फिटनेस शिविर का आयोजन किया गया।
इस एक दिवसीय स्वास्थय परिक्षण शिविर में नगर के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा आम जनता का स्वास्थय परिक्षण किया गया।
जिसमे विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ प्रेमांकुर गुप्ता (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ अंकित शर्मा, डॉ वैष्णवी गुप्ता (फिजिशियन) एवं डॉ विकास झा (दन्त रोग विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाएं दी. वही ब्लडकेयर एवं रेडक्लिफ़ लैब के सहयोग से आशीष, अहद एवं उनकी टीम द्वारा शिविर में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों का खून-जांच किया गया।
शासकीय प्राथमिक शाला की तरफ से शिवराम चौधरी जी (प्रधानाध्यापक) का विशेष सहयोग रहा. एम्.एस.हेल्थ केयर की तरफ से इस शिविर में एन. मानिकपुरी (को-डायरेक्टर), विनय यादव(फील्ड मैनेजर), ज्योति, पुष्पा, रोज़लिन, तोषण आदि का पुरे आयोजन में सक्रिय सहयोग रहा।