एक लाख की उठाईगिरी का आरोपी गिरफ्तार,दूसरा फरार
धमतरी जिले के कुरूद थाना में एक लाख रूपये का उठाईगिरी करने वाले एक शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।वही इस मामले में शामिल दूसरा आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।दरअसल 24 नवंबर को सिंधौरीकला का किसान भूनेशवर पटेल सहकारी बैक से एक लाख रूपये निकाला जिसे अपने बाईक के डिक्की में रखा हुआ था जो अपने बेटे के शादी की सुचना देने कुरूद थाना गया हुआ था और बाईक को थाना परिसर में खडा करके थाना के अंदर गया।इसी दौरान दो शातिर उठाईगिर बडे सफाई के साथ बाईक के डिक्की से रकम को निकालकर वंहा से फरार हो गया।मामले की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियो की तलाश कर रही थी।वही सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सुचना पर पुलिस को जानकारी हुआ की इस वारदात को अंजाम देने में रायगढ जांजगीर चांपा व जशपुर के नट गिरोह हाथ है।जिसके बाद पुलिस की टीम रायगढ के लिए रवाना हुई।जंहा इस मामले से जुडे एक आरोपी मिथुन सिंह नट को गिरफ्तार किया गया।वही दूसरा आरोपी अमर उर्फ पप्पू नट फरार है।पुलिस की माने तो पकडे गए नट गिरोह के सदस्य प्रदेश के अलग अलग जिलो में उठाईगिरी के मामले को अंजाम दे चुके है।वही पुलिस आरोपी के पास से नगदी रकम 55 हजार और घटना में इस्तेमाल बाईक को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।