स्कूल में आकाशीय बिजली गिरने से एक छात्र की मौत,9 बच्चे घायल

बिलासपुर-सीपत क्षेत्र के मचखण्डा के एक स्कूल में सोमवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे छठवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई, और 9 लोग घायल हैं, जिन्हें बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी लगते ही बिलासपुर कांग्रेस विधायक शैलेश पांडेय और बीजेपी के मस्तूरी विधायक कृष्ण मूर्ति बांधी भी सिम्स पहुँच कर घायलों का हाल चाल जाना और घायलों के परिजनों से मुलाकात की।वही इनमें से 2 की हालत नाजुक है, बाकि की हालत खतरे से बाहर है।
बिलासपुर के सीपत क्षेत्र के मचखण्डा गांव में अयूब खान उच्चतर माध्यमिक शाला में सोमवार की शाम बच्चे स्कूल में थे।

इसी बीच मौसम बिगड़ गया। बदली और बारिश के बीच स्कूल में आकाशीय बिजली गिर गई। इसमें स्कूल में पढ़ रहे अलग अलग कक्षाओं के 10 बच्चे इसकी चपेट में आ गए। आकाशीय बिजली की चपेट में आए कक्षा छठवीं के छात्र शिवम साहू की मौत हो गई, जबकि अंजली मरावी 12 वीं, मिथिलेश केंवट 12 वीं, सायरा बानो 6 वीं, आलिया 6 वीं, अंजली 12 वीं, सोमराज आठवीं, प्रदीप यादव 9 वीं, चेतन यादव 6 वीं, रचना 6 वीं, भूपेंद्र साहू 10 वीं घायल हैं। इनमें से आलिया की हालत नाजुक है। झुलसे बच्चों को सिम्स में भर्ती कराया गया, यहां उनका उपचार चल रहा है।

Related Articles

Back to top button