पार्सल बुकिंग को बढ़ावा देने हेतु ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन..
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल द्वारा इस विषम परिस्थिति में जन आवश्यक वस्तुओं जैसे-खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, दूध फल सब्जियां आदि की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने हेतु पार्सल स्पेशल गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है.. पार्सल बुकिंग को बढ़ावा देने, व्यापारियों को प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में अद्यतन जानकारी प्रदान करने तथा व्यापारियों के साथ समन्वय बनाने हेतु व्यापारियों के साथ आज दिनांक 09 अक्टूबर 2020 को ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया.. इस मीटिंग में मुख्यालय से उप मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक श्री तन्मय मुखोपाध्याय व मण्डल से मंडल वाणिज्य प्रबन्धक-1 किशोर निखारे, मंडल वाणिज्य प्रबन्धक-2 ओमप्रकाश जायसवाल, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक श्री एस.भारतीयन वाणिज्य विभाग के उच्च कर्मचारी व 40 से अधिक व्यापारियों ने भाग लिया.. इस मीटिंग में अधिकारियों द्वारा पार्सल यातायात से संबन्धित अद्यतन जानकारी के साथ ही साथ रेलवे द्वारा दी जा रही प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में बताया गया.. उन्हें यह भी बताया गया की बिलासपुर से भारत के किसी भी स्थान में पार्सल की बुकिंग की जा सकती है.. मीटिंग में व्यापारियों द्वारा पार्सल यातायात को बढ़ाने हेतु सुझाव दिये गए.. रेलवे द्वारा व्यापारियों के सुझावों का स्वागत किया गया तथा इसे समीक्षा कर अमल में लाने का आश्वासन दिया गया..