धान से लदे ट्रेक्टर में लगी आग ,धान खरही जल कर राख
पामगढ़ थाना क्षेत्र के भैसो गांव में करीब धान से भरे ट्रैक्टर में आग लग गई आग धीरे धीरे ट्रैक्टर पर लोड खरही को अपने चपेट में लिया जिसे किसान को काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार भैसो गांव का किसान अपने खेतों से धान की कटाई कर उसे टेक्टर पर लोड कर कोठार घर ले जा रहा था तब उपर से गुजरे 11 के वी विद्युत लाइन के तार के चपटे में आने से खरहि में आग लग गई फिर लोगो की सूचना पर ड्राइवर ने आनन फानन में इंजन तथा ट्रेक्टर ट्राली को अलग किया था डायल 112 को इसकी सूचना दी तब डायल 112 तत्काल घटनास्थल पहुंच कर विद्युत विभाग से संपर्क कर विद्युत की सप्लाई बंद कराई गयी, पानी का छिड़काव कर आग बुझाने की कोशिश की गयी, फायर ब्रिगैड की टीम पहुँचने पर आग पर काबू पाया गया।