PAK की नापाक हरकत, जम्मू-पठानकोट समेत कई जगह मिसाइलों से हमला; फाइटर जेट्स ने भरी उड़ान

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। गुरुवार रात जम्मू के कई इलाकों में सायरन बजने और फिर धमाके की आवाज सुनी गई है। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से जम्मू में आठ मिसाइलें दागी गई हैं। हालांकि, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। हमला होते ही पूरे जम्मू में सायरन बजने लगा, जिसकी वजह से लोग दहशत में आ गए। तुरंत पूरे इलाके को ब्लैकआउट कर दिया गया है। जम्मू के अलावा, पठानकोट एयरबेस पर भी सायरन बजने लगा।

हमले के बाद जम्मू एयरपोर्ट से भारत के फाइटर विमानों ने उड़ान भरी है। जम्मू यूनिवर्सिटी के पास दो ड्रोन गिराए गए हैं। आरएसपुरा, अरनिया, सांबा में भी पाकिस्तानी मिसाइलों को एंटी ड्रोन सिस्टम ने मार गिराया है। इसके अलावा, पठानकोट एयरबेस में भी हुए ड्रोन हमले को भारत ने विफल कर दिया है। यहां पर भी ब्लैकआउट कर दिया गया है।

धमाकों की आवाज सुनते ही दुकानदार व लोग अपने घरों की ओर भागते नजर आए। रॉयटर्स के अनुसार, कुछ लोगों ने विस्फोटों से पहले आसमान में लाल रंग की लाइट और प्रोजेक्टाइल भी देखे। एक एक्स यूजर ने जम्मू में ब्लैकआउट की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जम्मू में हमारे घरों के ऊपर मिसाइलें उड़ रही हैं। यह कोई अफवाह नहीं है, मैं खुद इसे देख रहा हूं और रिकॉर्ड कर रहा हूं।”

इससे पहले भारत ने उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर ड्रोन और मिसाइलों से सैन्य स्थलों पर हमला करने के पाकिस्तान के प्रयासों को विफल कर दिया था और लाहौर में एक पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली को तबाह कर दिया। पाकिस्तान द्वारा किए गए प्रयास बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले करने के बाद किए गए। रक्षा मंत्रालय ने दोहराया कि भारत में सैन्य स्थलों पर किसी भी हमले के लिए ‘उचित प्रतिक्रिया’ मिलेगी। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि तनाव कम करने का विकल्प पाकिस्तान के पास है क्योंकि उसने पहलगाम आतंकी हमले से स्थिति को बढ़ाया और भारत ने केवल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से इसका जवाब दिया।

Related Articles

Back to top button