पं.दीनदयाल ने विश्व राजनीति को दी एक नई विचारधारा:अरुण साव….स्वालंबन हमारा अभिमान,आत्मनिर्भर के बल भारत बनेगा विकसित राष्ट्र:अरुण साव…..

बिलासपुर–सेवा पखवाड़ा के आठवें दिन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती पर भारतीय जनता पार्टी जिला ग्रामीण द्वारा पण्डित जी के जीवनी पर आधारित गोष्ठी एवं आत्मनिर्भर भारत पर एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा है कि पंडित दीनदयाल का भारतीय जनता पार्टी का निर्माण में क्या योगदान है इस बात को समझने की आवश्यकता है। 25 सितंबर 1916 को उत्तर प्रदेश का जन्म हुआ परिवार की कठिनाइयों से जूझते हुए देश और समाज के लिए पंडित दीनदयाल ने पूरा जीवन समर्पित किया। उन्होंने अनेक पत्रिकाओं का संपादन किया और विश्व राजनीति को एक नई राजनीतिक विचारधारा का विजन दिया डिप्टी सीएम श्री साव ने कहा कि एकात्म मानववाद के मूल में अंत्योदय के भाव हैं इसका सीधा संबंध गरीब कल्याण और गरीबों की चिंता से है सरकार ऐसी योजनाएं बनाएं जिससे वंचित लोगों के जीवन में परिवर्तन आए जब देश का गरीब खुशहाल होगा तभी देश समृद्ध होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पंडित दीनदयाल की विचारधारा को लेकर चल रही है और भाजपा भारत की एकमात्र राजनीतिक दल है जो विचारधारा के आधार पर राजनीति करती है।

उन्होंने कहा कि लोक प्रश्न करते हैं कि देश की खातिर भाजपा में किसने बलिदान दिया तो उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिन्होंने अखण्ड गणराज्य की कामना से कश्मीर में दो निशान दो संविधान और दो प्रधान की नीति का विरोध करते हुए अपनी शहादत दी
और 1956 में एक विचारधारा बनी पार्टी आज भी इस मूलभूत सिद्धांतों पर कायम है केंद्र सरकार की योजनाओं में हमें एकात्म मानववाद के दर्शन होते हैं।

आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उज्जवला गैस जैसे अनेक योजनाएं जो हमारी विचारधारा के अनुरूप कार्य कर रही कश्मीर में 370 को समाप्त करने का निर्णय और अयोध्या में राम मंदिर के संकल्प की पूर्ति बताती है कि भारतीय जनता पार्टी अपने राजनीतिक उद्देशों को पूरा करने प्रतिबद्ध है।

श्री साव ने कहा कि आज देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए गरीबों के लिए 4 करोड़ प्रधानमंत्री आवास बनाए गए गरीबों के लिए 55 करोड़ जन धन खाते खोल कर उन्हें बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा गया भारत में बहुत तेजी से डिजिटल सिस्टम ने प्रगति किया 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना से लाभांवित हो रहे गरीब वंचित वर्गों को शौचालय की सुविधा मिली जो
पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद की कल्पना सरकार पूरा कर रही है।
जीएसटी लागू किए जाने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म, आजाद भारत का सबसे बड़ा सुधार है। जिसका 140 करोड़ जनता को इसका लाभ मिलेगा
उन्होंने जीएसटी को आजाद भारत का सबसे बड़ा रिफार्म बताते हुए कहा कि महिलाओं,बच्चों, युवा किसानों और व्यापारियों को इसका सीधा लाभ मिलने वाला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 2047 का रोड मैप तैयार किया है उसमें जीएसटी सबसे बड़ा कदम है प्रधानमंत्री आवास, और 25 करोड लोग जो गरीबी रेखा से बाहर आए जीएसटी रिफॉर्म के कारण ही संभव है। डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में राजीव गांधी ने कहा था हम एक रुपए भेजते हैं तो जनता तक 15 पैसे कैसे पहुंचता है। लेकिन जब से केंद्र में भाजपा की सरकार है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है तो हितग्राहियों के खाते में लाभांश की राशि पहुंच रही है यह डिजिटल कार्ड ट्रांजैक्शन के कारण परिवर्तन आया।
हम विकसित देश की ओर बढ़ रहे हैं 2047 में भारत का विकसित राष्ट्र बनना तय हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता ने देश की राजनीति को नई दिशा की है। अरुण साव ने स्वदेशी पर चर्चा करते हुए कहा कि स्वालंबन हमारा अतीत है यह हमारा संस्कार है। स्वदेशी का संबंध स्वालंबन से है भारत की अभिमान से है। जब हम आत्मनिर्भर होंगे तो दुनिया को हम चलाएंगे।प्रार्थना भवन में आयोजित एवं कार्यशाला को संबोधित करते हुए रजक कार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक ने इस अवसर पर कहा है कि महामाया देवी असिन कृपा से आत्मनिर्भर भारत पर हम आगे बढ़े। 1947 में यह 1947 में कल्पना कर ली थी कि सन 1925 में भाजपा को संगठन कलाकार कार्यकर्ता को तैयार करने का काम भाजपा ने कहा हम पार्टी नहीं परिवार चलाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी बने हैं तो उसे के अंदर लोग ऐसा कोई चीज नहीं जिसका उत्पादन नहीं कर पाएंगे। स्वर्ण बाग स्वाभिमानी भारत की चिंता भाजपा कर रही है। स्वदेशी महिलाओं की की चिंता भारतीय जनता पार्टी करती है। सभी वर्ग की चिंता भाजपा करतीं हैं।

सेवा पखवाड़ा की संभाग प्रभारी प्रदेश भाजपा की मंत्री हर्षिता पांडे ने इस अवसर पर कहा कि 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। नवरात्रि पर्व भी चल रहा है। नवरात्रि पर पूजा अर्चना की जा रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जनसंघ की नींव रखी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कठिन परिस्थितियों में , काम किया। आत्मनिर्भर भारत में, आपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बता दिया कि भारत शक्तिशाली देशहै। हमें स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने की अपील की। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की शुरुआत आज से हो रही है और 25 दिसंबर को उसका समापन होगा। 3 महीने तक गया अभियान चलेगा। हमें इसे सत प्रतिशत देना है।
जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल ने प्रस्तावना वाचन किया महामंत्री यश मनहर ने कार्यक्रम का संचालन किया जनक देवांगन ने आभार ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button