धर्मान्तरण कराने वाला आरोपी पास्टर गिरफ्तार….जांजगीर चाम्पा पुलिस ने की कार्रवाई…

छत्तीसगढ़– जांजगीर में हिन्दू धर्म के दुष्प्रचार और धर्मांतरण का मामला सामने आया है।सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले में कथित पास्टर को गिरफ्तार किया है।उसके कब्जे से कुछ दस्तावेज और सामग्री भी बरामद की गई है।

दरअसल झारखण्ड का रहने वाला बामयापूर्ति नामक व्यक्ति पिछले कुछ महीनो से जांजगीर के अमरैया पारा में पास रह रहा था।वह मोहल्ले में ही हर रविवार को सभा का आयोजन कर ईसाई धर्म का प्रचार और हिन्दू धर्म का दुष्प्रचार करता था। मोहल्ले के ही शिव कुमार साहू ने उसके खिलाफ धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए सिटी कोतवाली जांजगीर में शिकायत की।

शिकायत की जांच करने पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सभा चल रही थी।पुलिस ने बामयापूर्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।उसके कब्जे से कई दस्तावेज और सामग्री भी बरामद की गई है, आरोपी के खिलाफ धारा 295 A और छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

बाइट – 01 शिव कुमार साहू ( शिकायतकर्ता )

बाइट – 02 प्रवीण द्विवेदी ( टीआई सिटी कोतवाली )

Related Articles

Back to top button