बिलासपुर में पटवारी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकाल धरने पर बैठे
दुसरो को महीनों तक दफ़्तर का चक्कर लगवाने वाले पटवारी बिलासपुर के नेहरू चौक में अनिश्चितकाल के लिए धरने में बैठे नजर आए । राजस्व पटवारी संघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे पटवारियों ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर हल्ला बोल दिया है । मोर्चा खोल कर आंदोलन कर रहे पटवारियों की ने मांग की है कि 20 वर्षो से सेवा करने वाले पटवारी साथियो को सीधे राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया जाए । जनता के काम करने के एवज में रिश्वत माँगने के आरोप में बदनाम पटवारियों की मांग है कि उनके खिलाफ की गई शिकायतो की विभागीय जांच के बाद कार्यवाही हो ।
पटवारियो के आंदोलन में विवादित पटवारियों की दुरि भी इस आंदोलन में साफ साफ दिखाई दे रही है हालांकि पटवारी संघ किसी प्रकार की गुटबाजी से इनकार करता नजर आया है ।
गौरतलब है कि पटवारियों के इस आंदोलन का खामियाजा किसानों को सबसे ज्यादा भुगतना पड़ा रहा है धान खरीदी केंद्रों में टोकन और रकबे में गड़बड़ी की शिकायत किसान लगातार कर रहे है ।और पटवारियों की इस हड़ताल से किसानों को धान बेचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है । हालांकि राजस्व सचिव से मिले आदेश के बाद बिलासपुर कलेक्टर ने पटवारियो को हड़ताल खत्म कर जल्द कार्यालय में लौटने के आदेश जारी किए है और आदेश न मानने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही का फरमान जारी कर दिए है । उसके बावजूद इस बार पटवारीसंघ सरकार से आर पार की लड़ाई करने का मूड बनाकर अनिश्चितकाल के लिए आंदोलन में बैठ गए है ।