पायल एक नया सवेरा’ बच्चों के भविष्य के लिए कर रही सराहनीय कार्य

बिलासपुर–आज गुरुवार को पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन ने मुर्रा भाटा बुधवारी बाजार रेलवे स्टेशन एवं ब्रह्म बिहार हेमू नगर संस्कार शाला में जाकर गरीब बच्चों को बैग कॉपी पेंसिल कंपाक्स वितरण किया गया।

एनजीओ के मेंबर विकास सुल्तानिया के पिता की पुण्यतिथि पर बच्चों को बैग कॉपी पेंसिल रबड़ कमपॉक्स इत्यादि का वितरण किया गया।संस्कार शाला मैं बच्चों को पढ़ाने वाली मैडम समाज सेविका रंजीता दास अपना पूरा समय उन गरीब बच्चों को पढ़ाने लिखाने में समय देती है।साथ ही उन बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी देती है वहां के बच्चे जो नशा करते हैं उन बच्चों को नशा मुक्ति से कैसे छुटकारा पाया जाए उन बच्चों को समझाया और समझाइश दी जाती है पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन हमेशा शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने की कोशिश करता रहेगा फाउंडेशन के अध्यक्ष पायल लाठ ने कहा कि फाउंडर मेंबर चंचल सलूजा,प्रभा सुल्तानिया,सोनू सुलतानिया,आकाश सुलतानिया,कृप्रेस सुलतानिया,और सुल्तानिया परिवार के सभी सदस्य बच्चे मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button