पायल एक नया सवेरा ने सेवा आराधना से की नवरात्र की शुरूआत..अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा…सीएसपी मंजूलता….डीएसपी उदयन की उपस्थिति में दी सिलाई मशीन
बिलासपुर–रविवार से मां शक्ति की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र शुरू हो गया। इन नौ दिनों में भक्त, मां को प्रसन्न करने के लिए उनकी अलग-अलग रूपों की पूजा करेंगे।पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन ने नवरात्र की शुरुआत सेवा आराधना के साथ की है।दरअसल रविवार को पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की फाउंडर पायल लाठ और उपाध्यक्ष चंचल सलूजा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस लाइन में कार्य करने वाली रितु चौरसिया को सिलाई मशीन देकर उनकी मदद की।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, सीएसपी मंजू लता केरकेट्टा, और डीएसपी उदयन बेहार मौजूद रहे।पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की फाउंडर पायल लाठ ने जानकारी देते हुए बताया कि, उन्हें जानकारी मिली थी कि रितु चौरसिया पुलिस लाइन में पार्ट टाइम नौकरी कर अपना जीवन यापन व्यतीत कर रही है और अकेली मां होने के नाते दो बच्चों का भार भी इनके ही ऊपर है।ऐसे में नवरात्र के पहले दिन पहले एक नए सवेरा फाउंडेशन की टीम द्वारा आगे आकर सेवा भावना का परिचय देते हुए रितु चौरसिया को ऑटोमेटिक सिलाई मशीन प्रदान किया गया है।