रोटरी क्लब बिलासपुर क्वींस की पायल लाठ ने रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर का प्रशिक्षण लिया डिस्टिक सेक्रेटरी इलेक्ट अखिल मिश्रा के हाथों दिया गया प्रमाण पत्र
रोटरी क्लब बिलासपुर क्वींस से चयनित असिस्टेंट गवर्नर पायल लाठ के साथ सभी 27 लोगो कि ट्रेनिंग कार्यक्रम रायपुर रोड स्थित एक होटल में शनिवार और रविवार दो दिनों तक चला,रविवार की देर शाम इस कार्यक्रम का समापन हुआ।।।बिलासपुर रोटरी क्वींस अध्यक्षा शिल्पी चौधरी एवं उनकी टीम कार्यक्रम कि अध्यक्षता की।।
बिलासपुर पिछले दिनों रोटरी जबलपुर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील फाटक 3261 एवं डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी अखिल मिश्रा ने वर्ष 2021-22 के कार्यकाल के लिए कुल 27 असिस्टेंट गवर्नर का चयन किया गया था जिसकी ट्रेनिंग बिलासपुर की एक होटल में दिनांक 06 एंव 7 मार्च को दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। बिलासपुर के लिए यह गर्व का विषय है कि न्यायधानी कि एक बहु ग्रहणी एवं समाजसेवी पायल लाठ भी इस ट्रेनिंग का हिस्सा बनी है बिलासपुर रोटरी क्वींस अध्यक्षा के रूप में उन्होंने बखूबी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कोविड -19महामारी के दौर में हर संभव मददत के साथ जरुरतमंदो के लिए खाने पिने के सामाग्री के साथ कपड़े जूते तक वितरण किये गए.
कोरोना वारियर्स चाहे पुलिस विभाग हो स्वास्थ्य विभाग हो सभी की मददत के लिए कुछ न कुछ सहयोग करने आगे आती रही है ऐसे क्रियाशील समाजसेवी भावना से ओतप्रोत पायल लाठ का रोटरी क्लब में असिस्टेंट गवर्नर के रूप में चयनित होने निःसंदेह बिलासपुर वासियो के लिए गर्व कि बात है. बहुत जल्द ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद वह फिर से जरूरतमंदों की मदद के लिए एक नई मुहिम के साथ उतरेंगे
असिस्टेंट गवर्नर टैनिंग कार्यक्रम में सभी आमंत्रित अस्सिटेंट गवर्नर को प्रांतपाल एंव अन्य वक्ताओं द्वारा रोटरी अंतरराष्ट्रीय की विभिन्न गतिविधियां और कार्यक्रम की जानकारी दी गई ।रोटरी के विभिन्न क्लबों के मध्यम से समाज में सेवा कि गति को बढाया जाएगा ओड़िसा एवं म.प्र. के रोटरी असिस्टेंट गवर्नर ट्रेनिंग सेमिनार
डिस्ट्रिक ट्रेनर डा. निखिलेश त्रिवेदी के मार्ग दर्शन में प्रारंभ हुआ| प्रथम सत्र के मॉडरेटर पूर्व प्रांतकल राकेश दावे ने लीडरशिप की बारीकियो से परिचित कराते हुए चयनित प्रांतपाल शशांक रस्तोगी डा. राजीव शर्मा सुनील फाटक, सुबोध तोले जतिन्दर शर्मा ,Past डिस्ट्रिक्ट governor S.P Chaturvedi sir and Dr. Devendar Singh ne इंटरेक्शन के माध्यम से सहायक प्रान्तपालो को प्रशिक्षित किया ट्रेनिंग में उपस्थित असिस्टेंट गवर्नर
1)अरुण खर्द जबलपुर
2) अशोक साथपाठी संबलपुर
3)दिलीप गोलेछा भिलाई ग्रेटर 4)गौरी शंकर नरेड़ी रायगढ़ स्टील सिटी
5)हरपाल रूपरा राउरकेला क्वीनस
6)के पानीग्रही रायपुर ग्रेटर 7)मनोज अग्रवाल रायपुर वेस्ट 8)मनोज चौधरी वीर भूमि संबलपुर
9) मुकेश जैन मंडला माइकल 10)नंदन जोशी धमतरी
11)निर्मल सिंह परिहार जबलपुर वेस्ट
12)निशित जैन जबलपुर ग्रेटर 13)पंकज शर्मा रायपुर हेरिटेज 14)पायल लाठ बिलासपुर क्वींस
15)प्रियंका श्रीवास्तव जबलपुर क्वींस
16) राजेश अग्रवाल बालांगीर सेंट्रल
17) रविंद्र वैद्य वैनगंगा बालाघाट 18)एस आर मिश्रा गाडरवारा 19संतोष नायर रायगढ़ स्टील सिटी
20)सतीश अग्रवाल राउरकेला मिड टाउन
21) सोमेंद्र के.परीछा एलाइट बालंगीर
22) सुनील अग्रवाल संबलपुर वेस्ट
23)स्वेता साहू रायपुर क्वींस 24)वैभव शुक्ला जबालीपुरम जबलपुर
25)विकास गोलछा राउरकेला रॉयल
26)विशाखा रस्तोगी भिलाई पिनाकल
27)विवेक जग्गी रायपुर कॉस्मापॉलिटनछत्तीसगढ़