
थाना सरकंडा में शांति समिति की बैठक संपन्न, आगामी मोहर्रम के मद्देनज़र क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने अपील,असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही के संकेत
बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने आगमी त्यौहार को देखते हुए अपने थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की।जिसमे आगामी मोहर्रम को देखते हुए थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने थाना सरकंडा क्षेत्र में शांति समिति की बैठक ली गई।
बैठक में सभी वार्डों के पार्षद के साथ – साथ सभी जनप्रतिनिधि गण हिंदू और मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मोहर्रम संपन्न करने के संबंध में चर्चा की गई इस दौरान अशांति फैलाने वाले तत्वों की जानकारी तत्काल थाना में सूचित करने के संबंध में बताया गया और असामाजिक तत्वो, अशांति फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के सम्बन्ध मे चर्चा की गयी।