जागरूकता अभियान साइबर मितान से जोड़कर लोगों को किया जा रहा प्रशिक्षित.. कल सायबर मितान के लाइव कार्यक्रम में शामिल होंगे गृहमंत्री..

बिलासपुर पुलिस द्वारा साइबर अपराध के विरूद्व चलाये जा रहें जागरूकता अभियान साइबर मितान से निरंतर बिलासपुर के नागरिकों को साइबर मितान अभियान से जोडकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसमें बिलासपुर के नागरिको के द्वारा बढ चढ हिस्सा लिया जा रहा है तथा सीधा फायदा लोगों को मिलता दिख रहा हैं.. साइबर मितान जागरूकता अभियान से लोगो को जागरूक करने हेतु बिलासपुर पुलिस द्वारा दिनांक 07.09.2020 को 12.30 बजे दोपहर को फेसबुक/यू-ट्यूब के माध्यम से बिलासपुर के नागरिको को जागरूक किया जावेगा, जिसका विषय ‘‘साइबर अपराध से रोकथाम‘‘ हैं.. उक्त लाईव प्रोग्राम के चीफ गेस्ट माननीय, गृहमंत्री, छत्तीसगढ शासन, ताम्रध्वज साहू, गेस्ट आफ आॅनर, संसदीय सचिव, गृह विभाग, विकास उपाध्याय तथा स्पेशल गेस्ट पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज, दीपांशु काबरा एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल होंगें.. जिला बिलासपुर पुलिस द्वारा साइबर अपराध के विरूध साइबर मितान जागरूकता अभियान चलाकर जिले में बढतें साइबर अपराध के रोकथाम हेतु जिले के हर व्यक्ति को जागरूक करने हेतु घर घर जाकर कैम्पेनिंग कर जागरूक किया जा रहा है। लोगो के द्वारा साइबर मितान से प्राप्त दिशा निर्देशो से अवगत होकर, सहभागी बनकर ठगी से स्वंय को बचा रहे हैं..

बिलासपुर पुलिस के जागरूकता अभियान साइबर मितान हर जन जन तक पहुंचे इस संकल्प के साथ थाना सरकण्डा द्वारा आज दिनांक 06.09.20 को प्रातः से ही लिंगीयाडीह अखाडा जाकर वहा उपस्थित योगाभ्यास कर रहे लोगो को साइबर मितान अभियान से जागरूक कर अपराध के विरूद्व प्रशिक्षित कर निर्देशिका एवं पाम्पेलेट बांट कर नागरिको से सकंल्प लिया गया कि वह साइबर अपराध के झांसे में नही आएंगें.. साइबर मितान जागरूकता अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस द्वारा जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचल के लोगो को भी जागरूक किया जा रहा है। आज दिनांक 06.09.2020 को थाना बेलगहना द्वारा ग्राम उपका, करवा, मोहली तथा थाना तखतपुर के द्वारा ग्राम ढनढन, बीजा, कुंआ, पोंगरीहा, बेलपान पहुंच कर जन जन को साइबर अपराध से जागरूक किया गया..

साइबर मितान जागरूकता अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस, थाना मस्तुरी द्वारा ग्राम कुदुभाटा में बनाए गये प्रतिभागी साइबर मितान को दिनांक 06.09.2020 का मोबाईल नंबर 8307069882 से ओ.एल.एक्स का एक मैसेज आता हैं जिसमें लेख रहता है कि आप आपका अकाउंट वेरिफाई किया जा रहा हैं, आपको एक ओ.टी.पी भी भेजा गया है कृप्या अपना अकाउंट वेरिफिकेशन हेतु उक्त ओ.टी.पी बताए जिस पर साइबर मितान अभियान के जागरूक प्रतिभागी द्वारा जागरूक होने का परिचय देते हुए अपराधी को किसी भी प्रकार की जानकारी न देकर उक्त नंबर को अपने फोन से डिलीट कर साइबर अपराध से ठगी होने से स्वंय को बचाया गया।
इसी प्रकार थाना तारबहार एक अन्य प्रतिभागी साइबर मितान को अपराधी द्वारा मोबाईल नंबर 9093754097 से फोन कर आपको फोन-पे एप में कैसबैक मिला है, आप उसका फायदा क्यो नही उठा रहें हंै कहते हुए प्रतिभागी से ठगी करने का प्रयास किया गया पंरतु प्रतिभागी साइबर मितान अभियान से जागरूक हो कर साइबर ठगों के तरीकों को भली भांति जान गया है। प्रतिभागी ने साइबर अपराध जागरूकता अभियान से जागरूक होकर अपने आपको ठगी होने से स्वंय को बचाकर साइबर मितान का प्रतिभागी होने का परिचय दिया..थाना तखतपुर ग्राम खुडियाडीह के निवासी संगीत कुमार साइबर ठगी का शिकार होने से स्वंय को बचाया। संगीत कुमार को एक अनजान नंबर से काल आया, काॅल कर्ता द्वारा अपने आप को फोन पे कंपनी से बात करना बताकर संगीत कुमार जी आपने 2000 रू का कैशबैक आफर विजेता है कहकर लालच देकर ठगी कर रहा था पंरतु संगीत कुमार को बिलासपुर पुलिस के अभियान साइबर मितान के तहत जागरूक किया जा चुका था जिससे साइबर ठगी करने वालो के हर पैंतरो की जानकारी हो चुकी थीे.. संगीत कुमार ने फोन पे के द्वारा दिये झांसे से स्वंय को बचाया..

साइबर मितान जागरूकता अभियान के तहत पुलिस द्वारा बनाए गये साइबर रक्षक राजेश छुगानी का फेस बुक हैक कर रक्षक का फोटो का दुरूपयोग कर फर्जी फेसबुक आई-डी बनाकर अपराधी द्वारा सायबर रक्षक के परिवार एवं परिचित के लोगो से पैसे की माग की गयी जिस पर प्रतिभागी के परिवार/परिचित द्वारा जागरूक होने का परिचय देते हुए अपराधी को पैसा खाता में जमा करने से इंकार कर बिलासपुर पुलिस के जागरूकता अभियान साइबर मितान के तहत स्वंय को जागरूक होना बताकर एैसा झांसे में कभी नही फंसने की बात कहते हुए अपराधी को सुधरने की हिदायत दी गयी.. थाना तखतपुर ग्राम छिरहापुर के निवासी मुकेश माथुर साइबर ठगी का शिकार होने से स्वंय को बचाया। मुकेश माथुर को एक अनजान नंबर से काल आया, काॅल कर्ता द्वारा कंपनी के द्वारा 250000 रूपये जीतने और इसको प्राप्त करने हेतु प्रोसेसिंग फीस 12000 रूपये जमा करने बात कहकर लालच देकर अपने झांसे में ले चूका था किन्तु मुकेश माथुर के पास उस समय केवल 5000 रूपये होने से वह अपने एक दोस्त से शेष रकम लेने के लिया चला गया जो उसके उस दोस्त को बिलासपुर पुलिस के अभियान साइबर मितान के तहत जागरूक किया जा चुका था। उसके द्वारा मुकेश माथुर को भी साइबर अपराध के सबंध में जानकारी देकर जागरूक कर उसके 12000 रू ठगी का शिकार होने से बचाया गया। साथ ही साइबर ठगी करने वालो के हर पैंतरो की जानकारी दी गई। मुकेश माथुर ने ठग के द्वारा दिये गये झांसे से स्वंय को बचाया..

आज बिलासपुर पुलिस द्वारा अपने एस.पी.ओ/लीडर/रक्षक/मितान के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लोगो को, शासकीय कार्यालयों, विभिन्न कालोनियों, पंचायत भवन एवं शालाओं में जाकर आनलाईन तथा डोर टू डोर कैम्पेनिंग, बैठक, सभा आयोजित कर साइबर अपराध के संबंध में जानकारी प्रदाय कर लोगो को जागरूक कर सुरक्षा संबंधी पाम्पलेट/निर्देशिका प्रदाय की गयी। साइबर मितान जागरूकता अभियान दिनांक 01.09.20 से शुरू होकर दिनांक 08.09.20 को समाप्त होना है जैसे जैसे जागरूकता अभियान आगे बढता जा रहा है, साइबर मितान अभियान के तरफ लोगो का रूझान बढता जा रहा हैं..

Related Articles

Back to top button