पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम में पहुँचे लोग

बिलासपुर-पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर द्वारा कार्यालय में प्रत्येक माह के 01 एवं 15 तारीख को जनदर्शन के माध्यम से पीड़ितजनों को समक्ष में सुनने के लिये जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज दिनांक 01.12.2021 को जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित कुल 21 आवेदकों की शिकायतें सुनी गयी।

7 जनदर्शन में जिला बिलासपुर के थाना प्रभारी सरकण्डा, तारबहार, तोरवा, सकरी, सिविल लाईन एवं मस्तूरी भी उपस्थित रहें। जनदर्शन में मुख्यतः जमीन से जुड़े मामले, धोखाधड़ी/कूटरचना, पैसों का लेन-देन जैसी समस्या लेकर पीड़ितजन उपस्थित हुये, कुछ विभागीय परिवार के सदस्य भी पुलिस महानिरीक्षक के रूबरू हुये। इन सभी की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुये समाधान किया गया।

कुछ ऐसे मामले भी आये जिनमें प्रथम दृष्टया अपराध का घटित होना प्रतीत हो रहा था उन प्रकरणों में संबंधित थाना प्रभारी को विधिवत तत्काल प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम कुटीपारा मोपका बिलासपुर निवासी श्रीमती तारणी बाई पति चंद्रप्रकाश इस आशय का शिकायत लेकर आई कि वह पढ़ी-लिखी नहीं है, रोजी-मजदूरी का काम करती है। पंजाब नेशनल बैंक मोपका शाखा में उसका बचत खाता है जिसमें उसके द्वारा अपनी मेहनत मजदूरी की बचत राशि जमा कराई गई थी, उसके इस बचत खाता से माह नवंबर 2016 से माह जून 2018 के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फर्जी अंगूठा लगाकर उसके खाते से 80 से 85 हजार रूपये निकाल लिया गया। इस घटना की शिकायत बैंक के ब्रांच मैनेजर से कई बार करने के बाद भी उसकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा

पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज द्वारा पीड़िता श्रीमती तारणी बाई की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मौके पर थाना प्रभारी सरकण्डा को प्रकरण में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना सरकण्डा से प्रकरण में त्वरित कार्यवाही किया जाकर प्रकरण में में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध क्रमांक 1606/2021 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Related Articles

Back to top button