तोरवा थाने में हुई कार्रवाई को लेकर हिंदू संगठन का उग्र प्रदर्शन, निकाली जनाक्रोश रैली

बिलासपुर–पिछले दिनों थाने में हुए हंगामे को लेकर पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ गुरुवार को हिंदू संगठन द्वारा बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जन आक्रोश रैली निकाली गई।

जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग एकत्रित होकर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध जताते हुए एफआईआर वापस लेने की मांग की।

2 जुलाई को तोरवा थाने में युवती के अपहरण की शिकायत को लेकर बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग थाने पहुंचे थे और थाने में जमकर विरोध प्रदर्शन किया था।

जिसके बाद पुलिस ने थाने में प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया था इसे लेकर लाल बहादुर शास्त्री स्कूल से बिलासपुर कलेक्टर ऑफिस तक बड़ी संख्या में जन आक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग रैली में मौजूद रहे।

नेहरू चौक पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध करते हुए पुतला फूंका गया और चौक पर ही बैठकर हिंदू समाज के लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया वही कलेक्टर ऑफिस तक घंटों प्रदर्शन करने लोगों का हुजूम एकत्रित रहा।

पुलिस पर जबरिया कार्रवाई का आरोप लगाते हुए संगठन के लोगों ने समाज के लोगों के खिलाफ़ हुए एफआईआर को वापस लेने की मांग की इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

Related Articles

Back to top button