चिटफंड कंपनियों से ठगे गए जनता की पदयात्रा, सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में आज छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के सदस्यों ने रायगढ़ से पदयात्रा करते हुए बिलासपुर पहुंचें जहां उन्होंने चिट फंड कंपनियों पर कार्रवाई कर पैसे वापस दिलाने की मांग की रायगढ़ के कोसम मार से बिलासपुर जांजगीर होते हुए रायपुर मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे।
जहां चिटफंड पर कार्रवाई कर भोले भाले आम जनता के पैसे वापस मांगने का काम करेंगे।
छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में भी रमन सरकार के दौरान चिटफंड कंपनियों और पैसे वापस दिलाने को लेकर बैठक हुई थी।
लेकिन आज तक कोई निराकरण नहीं निकल पाया वही छत्तीसगढ़ की सत्ता में बैठने से पहले कांग्रेस सरकार ने वादा किया था कि चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई कर भोले भाले जनता का पैसा वापस कराया जाएगा लेकिन अब तक वह अपने वादे में पूरा नहीं हो सकी है।
अगर जल्द ही प्रदेश सरकार इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो आगामी समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।