
ऑयल टैंकर से रिसा पेट्रोल…..बड़ा हादसा टला यात्रियों की सतर्कता से….. ऑयल ट्रेन में लीकेज……दो घंटे की मशक्कत के बाद टला संकट……..
बिलासपुर –जिले के उसलापुर रेलवे स्टेशन में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। झांसी से मांढर के लिए पेट्रोल ले जा रही ऑयल टैंकर रैक में लीकेज के कारण मिडिल लाइन पर कई वैगनों से पेट्रोल रिसने लगा। सुबह करीब 8 बजे बिलासपुर-शहडोल लोकल पकड़ने पहुंचे यात्रियों ने पेट्रोल की धार गिरते देखी और तुरंत रेलवे कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही कैरिज एवं वैगन विभाग की टीम को बुलाया गया और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद लीकेज पर काबू पाया गया। बताया गया कि उक्त ट्रेन सुबह 7:35 बजे उसलापुर स्टेशन पहुंची थी और गार्ड की ड्यूटी भी यहीं बदली जानी थी। नए गार्ड एचके वस्त्रकार ने चार्ज लेते ही पूरी रैक की जांच की और लीकेज की पुष्टि कर स्टेशन मास्टर को सूचित किया।
इसके बाद बीसीएन यार्ड के जूनियर इंजीनियर को जानकारी दी गई, जिन्होंने मरम्मत के लिए टीम रवाना की। तकरीबन 9:45 बजे कर्मचारी पहुंचे और वैगन नंबर 40050067, 40011810175, 40150416078, 40160427125 एवं 40122110799 की जांच कर उनके ढीले नट टाइट किए। रेलवे सीनियर डीसीएम अनुराग सिंह ने बताया कि, डीजल लीकेज की सूचना मिली थी, टैंक वैगन जा रहा था।
जिसमें कुछ बूंदे गिर रही थी। जानिए और क्या कहा कि 10:30 बजे के करीब रैक को मांढर के लिए रवाना किया गया। माना जा रहा है कि पेट्रोल रिसाव की वजह या तो तकनीकी खराबी थी या फिर पेट्रोल चोरों की शरारत, जिन्होंने ट्रेन के रुकने पर नट ढीला कर दिया और सही तरीके से बंद नहीं किया। गार्ड और यात्रियों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। क्योंकि लगभग ढाई घंटे में हर वैगन से करीब 5 लीटर पेट्रोल गिर चुका था और कोई भी चिंगारी भीषण आगजनी का कारण बन सकती थी।