नवविवाहित बीजेपी नेता दंपति का फोटोशूट का मामला तूल पकड़ने लगा जानिए क्या है पूरा मामला

रायपुर स्थित पुलिस लाइन स्थित स्टेट हेंगर में नवविवाहित भाजपा नेता दंपत्ति के फोटोशूट करने का मामला तूल पकड़ लिया है। इस मामले पर ड्राइवर को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है।

जशपुर के भाजपा नेता संकेत साय ने अपनी पत्नी के साथ पुलिस लाइन स्थित स्टेट हेंगर में फोटोशूट कराया। कुछ दिन पहले ही संकेत की शादी हुई है। नवविवाहित दंपत्ति की फोटो वायरल होने के बाद खलबली मच गई है, और इसको सुरक्षा में गंभीर चूक माना जा रहा है।

कांग्रेस नेता विकास तिवारी की शिकायत के बाद डायरेक्टर विमानन ने प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं, और विमानन विभाग के एक ड्राइवर को निलंबित कर दिया गया है। भाजपा नेता संकेत साय जशपुर जिले के कुनकुरी का रहने वाला है, और वह फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का छत्तीसगढ़ के सदस्य हैं। कांग्रेस नेता विकास तिवारी ने आरोप लगाया है कि पूर्व सीएम रमन सिंह की अभी भी इतनी दखल है कि एक भाजपा कार्यकर्ता को फोटोशूट के लिए स्टेट हेंगर खुलवा दिया गया। उन्होंने पूरे मामले पर कार्रवाई की मांग की है।

वहीं नेता धरमलाल कौशिक ने इस मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि व्यक्ति कोई भी हो मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर सामने आई है लापरवाही चिंताजनक है।

Related Articles

Back to top button