पीएम मोदी पहुंचे बिलासपुर…….भ्रष्टाचार,कुशासन,घोटाले की कांग्रेस सरकार को और आउ नई सहिबों बदल क रहिबो…. पीएम मोदी….बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का हुआ समापन..

बिलासपुर–बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के समापन के अवसर पर आयोजित सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे।सभा स्थल में अपने रथ में सवार होकर सभा में आए आम जनता के बीच से निकल कर मंच तक पहुंचे।

इस रथ में उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव भी मौजूद रहे।वही मंच में छत्तीसगढ़ भाजपा के दिग्गज नेता रमन सिंह,सरोज पांडे,बृजमोहन अग्रवाल, पुन्नू लाल मोहले अमरबग्रवाल रजनीश सिंह और तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंच में जोरदार स्वागत हुआ।

जिससे बाद प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए अपनी बात कही जम्मो छत्तीसगढ़ के भाई-बहिनी सियान, महतारी मन ला जय जोहार बिलासपुर का आह्वन है छत्तीसगढ़ का ऐलान है। छत्तीसगढ़ में परविर्तन तय हो गया है।

ये जो उत्साह यहां दिख रहा है ये परिवर्तन का उद्घोष है। कांग्रेस सरकार के छत्तीगसढ़ की त्रस्त जनता कह रही है आउ नई सहिबों बदल क रिहिबो। कई बार बिलासपुर आया हूं, लेकिन ऐसा उमंग और उत्साह इससे पहले कभी नहीं देखी। युवा शक्ति व मातृशक्ति के उत्साह और ऊर्जा देखने को मिल रहा है।

आज छत्तीगसढ़ आकंठ भ्रष्टाचार और कुशासन से त्रस्त है। रोजगार के नाम पर सिर्फ घोटलो ही घोटले हैं। हर योजना में भ्रष्टाचार हावी है। इसलिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार को हटाने और भाजपा को लाने के लिए आप लोग पूरी तरह तैयार हैं।

मेरे परिवारजनों अटल जी ने छत्तीगसढ़ की आकांक्षाओं को समझते हुए इस प्रदेश का निर्माण किया था। ये भाजपा है जिसने छत्तीसगढ़ के लोगों के समार्थ को सझा, छत्तीसगढ़ का हाईकोर्ट हमारे बिलासपुर में है।

ये काम भाजपा ने किया है। यहां साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे का मुख्यालय है ये राजस्व की दृष्ठि से भारत के सबसे बड़े जोन में से एक है। इसकी भी स्थापना अटल जी के सरकार के दौरान हुई।

Related Articles

Back to top button