जुआ खेलते पांच जुआरी और अवैध रूप से फटाका के ऊपर पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर-सरकंडा पुलिस ने अपने क्षेत्र में जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को ताश पत्ती के साथ नगद रकम और अवैध रूप से किराना स्टोर में फटाका बेचने वाले एक किराना व्यवसायी से फटाका को जप्त करते हुए दो कार्रवाई की गई।

सरकण्डा थाना से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सरकंडा पुलिस को मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि मुक्तिधाम अटल आवास के पास कुछ लोग ताश पत्ती से रुपए पैसे की हार जीत की दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं।सूचना पर निरीक्षक परिवेश तिवारी थाना प्रभारी सरकंडा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त कर थाना से टीम तैयार कर सूचना स्थल पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया, जहां आरोपी गणेश सोनी ,अभिषेक सोनी ,राकेश सोनी, रितेश राय एवं दिनेश महानंद के पास से 52 पत्ती ताश एवं नगद रकम 5120 रुपए जप्त कर आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई।

विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई

इसी प्रकार दूसरी कार्रवाई में सरकंडा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि कपिल नगर साहू किराना स्टोर में अवैध रूप से फटाका भंडारण कर बिक्री किया जा रहा है।

इसी सूचना पर सरकंडा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी अंगद साहू पिता टीका राम साहू उम्र 49 वर्ष निवासी कपिल नगर के पास से करीब ₹10000 का पटाखा जप्त कर 9 बी विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है

Related Articles

Back to top button