गांजा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 2 करोड़ 25 लाख का गांजा जब्त

रितेश गुप्ता की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई है। पकड़े गए गांजे की कीमत 2 करोड़ 25 लाख रुपए है। पता चला है कि ओडिशा के 5 गांजा तस्कर आलू से भरे ट्रक और लग्जरी कार में 15 क्विंटल गांजा छिपाकर मध्यप्रदेश ले जा रहे थे। आरोपियों से 2 लग्जरी कार और ट्रक जब्त किए गए हैं।





ये पूरी कार्रवाई एसपी त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की है। पुलिस को शुक्रवार रात को ही ये सूचना मिली थी कि ओडिशा के तस्कर गांजा लेकर मध्यप्रदेश की ओर जाने वाले हैं। इसके बाद गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की पुलिस ने बिलासपुर से पेंड्रा की ओर आने वाली रोड पर घेराबंदी कर कार और ट्रक को पकड़ लिया है।

पुलिस ने इस मामले का खुलासा शनिवार को किया है। आलू से भरे ट्रक को पेंड्रा की किसी कोल्ड स्टोरेज में खाली होना था। इसके बाद वो ट्रक गांजा लेकर मध्यप्रदेश जाने वाला था। फिलहाल पुलिस पेंड्रा के उस कोल्ड स्टोरेज मालिक का पता लगा रही है। इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर ये तस्कर मध्यप्रदेश में गांजा कहां ले जा रहे थे।

Related Articles

Back to top button