महुवा शराब,जुआ,छेड़खानी,और मारपीट के मामले पर पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर-बिलासपुर कोटा पुलिस ने एक साथ अलग अलग कई ममलोमे कार्रवाई करते हुए डेढ़ दर्जन से अधिक लोगो को ग्रिफ्तार कर उनके पास से शराब और नगद रकम के साथ मोटरसाइकिल को जप्त किया गया।कोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आबकारी एक्ट के तहत अवैध रूप से महुआ शराब बेचने वाले के खिलाफ पांच मामले में चार आरोपी और एक अपचारी बालक को ग्रिफ्तार किया गया।जिनके पास 38 लीटर शराब जप्त की गई जिसकी बाजार कीमत तीन हजार आठ सौ रुपये के लगभग बताई जा रही है।

नाम आरोपी-
(1) पवन कुमार मरावी पिता स्वर्गीय दयाराम उम्र 55 साल (2) लक्ष्मण नेताम पिता डहलिया नेताम उम्र 38 साल (3)अजय नेताम पिता रतनलाल 26 साल(4) राजा आर्मो पिता चंद्रशेखर उम्र 18 साल 3 दिन एवं(5) 01 अपचारी बालक साकीनान सुदन पारा कोटा।

जुआ की कार्रवाई

वही कोटा थाना क्षेत्र के कोरी डेम में आंवला नवमी के दिन जुआ खेल रहे 15 आरोपियों से 20415 रु, 07 मोटरसाइकिल और 12 मोबाईल जप्त की गई।जिसमें पकड़े गए आरोपियों के नाम (1) नर्बद सिंह मार्को पिता हरि सिंह मार्को उम्र 39 साल साकिन लोरमी (2)पुरुषोत्तम यादव पिता राजकुमार यादव 46 साल साकिर लोरमी (3)अजय कुमार साहू पिता गीताराम 34 साल साकिन अमाली(4) रूपांकन कवर पिता नेपाल सिंह 40 साल साकिन अमाली(5) राजकुमार यादव पिता चेतराम यादव 42 साल चांगोरी थाना कोटा (6)मेलु राम धुर्वे पिता श्री दयाल धुर्वे 45 साल रतनपुर जूना शहर (7)लखन साहू पिता दिलेश्वर साहू 28 वर्ष ठाकुर कपड़ा तखतपुर (8)राजेंद्र जयसवाल पिता संतु राम 38 साल साकिन लमकेनी थाना कोटा (09)पप्पू उर्फ ललित जायसवाल पिता प्रभु राम जयसवाल उम्र 40 साल ठाकुर कापा थाना तखतपुर(10)
रवी कौशिक पिता छगन छगन कौशिक बड़ा चौक मुंगेली (11)राकेश यादव पिता केदारनाथ यादव 32 साल नेवसा थाना कोटा (12)दुर्गेश साहू पिता सीताराम साहू 35 साल साकिन अमाली थाना कोटा (13)अशोक जैन पिता अंबिका प्रसाद जैन 35 साल साकिन डाकबंगला थाना कोटा (14)आशीष सिंह पिता चंद्रभान सिंह 26 साल फिरंगी पारा कोटा (15)राजेंद्र भानु पिता जगतराम भानु 35 साल साकिन धन रास थाना कोटा।

छेड़छाड़ का आरोपी

तीन चार दिन पूर्व युवती के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम देने के बाद से फरार आरोपी को कोटा पुलिस ने ग्रिफ्तार किया।बताया जा रहा है कि छेड़खानी की घटना को अंजाम देने के बाद से यह फरार हो गया था।जिसको आज शनिवार को ग्रिफ्तार किया गया।

आरोपी -राजेंद्र कौशिक पिता धनीराम कौशिक उम्र 27 साल शौकीन कोपरा बस्ती पारा थाना हिर्री जिला बिलासपुर दिनाँक से फरार था गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया।

मारपीट का आरोपी

इसी तरह एक वर्ष पूर्व घर मे घुस कर मारपीट करने वाले आरोपी को लंबे समय के बाद ग्रिफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है।आरोपी अमर बघेल उर्फ मोनू पिता दुर्गा प्रसाद उम्र 20 साल साकिन भुंडा थाना कोटा का घटना दिनाँक से फरार था गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनेश चन्द्रा ,उप निरीक्षक हेतराम सिदार, उप निरीक्षक अशोक द्विवेदी, उप निरीक्षक श्याम लाल गढेवाल,स उ नि हेम सागर पटेल ,स उ नि मेला राम कठौतिया प्रधान आर 1503 भुवनेश्वर मरावी, प्रधान आर 431 निलाकर सेठ, आर 1309 गोविंद जायसवाल, आर 1351 अखिलेश पारकर, आर सोम उइके ,आर 1305 चन्दन मानिकपुरी आर 1254 अंकित जायसवाल आर 184 प्रदीप जायसवाल, विजेंद्र कोल ,आर 1491 हरनारायण नेटी आर 1466 चंद्र कुमार आर 487 वीरेंद्र गन्धर्व म आर 998 योगिता कैवर्त म आर 1274 पाचो मार्बल ,म आर नीता यादव का विशेष भूमिका रहा।

Related Articles

Back to top button