चरस तस्करी करने वाले दो अंतरराज्यीय तस्कर को 600 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने ग्रिफ्तार किया
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पहली बार आया चरस तस्करी का मामला चरस की सप्लाई करने उड़ीसा से आये दो तस्कर गिरफ्तार।
बता दे कि कवर्धा थाना कोतवाली पुलिस प्रभारी उप निरीक्षक गीतांजलि सिन्हा को मुखबिर से चरस तस्करी करने वालो की सूचना मिली जिस पर उप निरीक्षक सिन्हा ने वरिष्ठ अधिकरी पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा को उक्त सूचना की जानकारी दिया जिस पर तत्काल कार्यवाही करने की निर्देशन मिलने पर कवर्धा बस स्टैंड को चारों तरफ से घेरा बंदी करने पर काले कलर का पिट्टू लटकाए दोनो व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना पता उड़ीसा मलकानगिरि बताया जिस पर तलाशी लेने पर बैग के अंदर खाकी रंग टेप बंधा हुआ पैकेट पाया जिसके अंदर दो गोली 600 ग्राम का होना पाया जिसकी कीमत 3 लाख रुपये । वही आरोपियों के पास 2 मोबाइल भी जप्त किये गए दोनो आरोपियों को एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।