फर्जी सीआईडी अधिकारी बनकर कार में घूम रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने ग्रिफ्तार किया

छत्तीसगढ़ के धमतरी कोतवाली पुलिस के हाथ एक फर्जी सीआईडी अधिकारी हत्थे चढा है।जो बकायदा अपने कार में नीली बत्ती लगाकर घूम रहा था।

वही पुलिस ने फर्जी सीआईडी के खिलाफ अपराध दर्जकर आगे की कार्रवाई में जुट गया है।दरअसल कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक सेन्ट्रो कार में एक व्यक्ति नीला बत्ती लगाकर घूम रहा है।

और इस कार के पीछे सीआईडी लिखा हुआ है।जिसके बाद पुलिस ने शहर के अंबेडकर चौक के पास कार को रोक कर पूछताछ किये कार का चालक अपना नाम अजय दास सिविल लाईन अस्पताल के पीछे धमतरी का रहने वाला बताया और अपने आप को सीआईडी क्राइम का अधिकारी होना बताया।

बता दे की आरोपी पुलिस के कमबेड ड्रेस जैसा केमोप्लाइज पहना हुआ था।जिसके बाद उसे पूछताछ के लिए थाना लाया गया।

वही आरोपी के द्वारा वाहन में नीली बत्ती लगाने और सीआईडी होने के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नही कर पाया।पुलिस ने उसके कार से एक वाकी टाकी, एक सोनी कंपनी का कैमरा, एक हेंड माईक बरामद किया है।फिलहाल अपने आप को सीआईडी का अधिकारी बताने वाले के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 170 और 419 के तहत अपराध पंजीबध्द कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।।

Related Articles

Back to top button