कच्ची शराब के साथ एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
बिलासपुर-अवैध महुआ शराब निर्माता व विक्रेता के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब बनाने के समान सहित महुआ शराब जप्त करते हुए आरोपी को ग्रिफ्तार किया गया।
मस्तूरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में अवैध शराब बनाने बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुआ था कि दिनांक 30/09/ 21 को चौकी प्रभारी शंकर गोस्वामी को जरिए मुखबीर सूचना मिली की ग्राम मटिया का मोहन खुटे अवैध रूप से भारी मात्रा में महुआ शराब बनाकर विक्रय करता है की सूचना पर हमराह स्टॉफ छापामार कार्यवाही की गई जहाँ पुलिस को मोहन खुटे ग्राम मटिया के घर से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब , प्रक्रियाधीन महुआ शराब महुआ पास व शराब निर्माण सामग्री मिली।जिसमे सात नग नीले रंग का प्लास्टिक ड्रम प्रत्येक 100 लीटर का जिसमें प्रत्येक में लगभग 80 लीटर प्रक्रियाधीन कच्ची शराब महुआ पास भरा हुआ कूल 560 लीटर। एक नग काले रंग का प्लास्टिक ड्रम 200 लीटर वाला जिसमें लगभग 180 लीटर प्रक्रियाधीन कच्ची महुआ शराब महुआ पासभरा हुआ है । एक नग नीला रंग का प्लास्टिक ड्रम 25 लीटर वाला जिसमें लगभग 20 लीटर प्रक्रियाधीन कच्ची महुआ शराब महुआ पास भरा हुआ है । दो नग पीले रंग का प्लास्टिक जैरीकैन प्रत्येक 20-20 लीटर का जिसमें प्रत्येक में 20-20 लीटर महुआ शराब कुल 40 लीटर भरा हुआ है । एक नग व्यवसायिक गैस चूल्हा 2 बर्नर वाला।एक नग गैस सिलेंडर ।दो नग स्टील का गुंडी प्रत्येक 20- 20लीटर का ।दो नग मिट्टी का शराब बनाने का पात्र ।उपरोक्त जप्त सामग्री के संबंध में आरोपी मोहन खुटे के विरुद्ध आबकारी एक्ट ३४(२) ,५९क के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को जुडिशल रिमांड पर भेजा गया ।