चोरी के मामले में एक आरोपी युवक और एक महिला को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर – बिलासपुर की तोरवा पुलिस ने चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए,दो लोगो को गिरिफ्तार किया है।आरोपी युवक सुने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरी का माल एवं सामान को छुपाने के लिए अपनी एक महिला साथी को देता था।इन दोनो को तोरवा पुलिस ने गिरिफ्तार कर इनके पास से चोरी का माल बरामद कर जप्त कर लिया गया है।
तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 जून को प्रार्थी जनार्दन राय ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर पर कोई अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है।जिस पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। अपराध में उ. पु. म. एवं वरिष्ट पुलिस अधि० पारूल माथुर के मार्गदर्शन में थाना तोरवा पुलिस स्टाफ ने विवेचना दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि अमित बघेल नाम का व्यक्ति ने लाल खदान की चोरी किया है।
जिस पर उक्त आरोपी को थाना लाकर पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया और सोने के गहने को सुनीता निषाद को देना बतायी जिस पर सुनीता निषाद को भी पूछताछ किया जो चोरी का समान को घर पर रखना बतायी जहां से आरोपीयों के कब्जे से एक नग सोने की अंगुठी, एक जोडा कान का टाप्स, एक नग सोने का टुटा हुआ नथनी, एक जोड चांदी का पायल, तीन नग मोबाइल, 10 नग साडी नकदी रकम 13000 रू कुल जुमला किमती 95000 रू बरामद किया गया।आरोपी अमित कुमार बघेल पिता स्व. ओझा दास बघेल उम्र 25 साल सा० जानकी मेडिकल के पिछे लालखदान जमुना थाना तोरवा जिला बिलासपुर,सुनीता निषाद पति अभयराज निषाद उम्र 40 साल सा० चिंगराज पारा बंधु कांप्लेक्स जिला बिलासपुर को दिनांक 28:06:22 को गिरफतार कर न्यायीक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यावाही में थाना प्रभारी तोरवा उनि फैजुल होदा शाह, उप निरी० एस. एस. पटेल, प्रo आर0 616 अशोक कश्यप, आरक्षक 544 अनुप किण्डो, 198 धर्मेन्द्र, आराक्षक- सरफराज खान थाना सिविल लाईन का सराहनीय योगदान रहा है।