मोबाइल फोन मांगने पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी दोनो भईयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

बिलासपुर–मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद में मोबाइल फोन के मालिक और बीच बचाव करने दोस्त पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी भाइयों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।चकरभाठा पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रामदेव साहू पिता झांगलू साहू 42 साल निवासी चकरभाठा विकास नगर वार्ड 12 ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह अपना मोबाइल फोन आरोपी सोमनाथ ध्रुव को पूर्व में चलाने के लिए दिया था जिसे वापस मांगने पर बार बार मांग रहा है कहकर अपने भाई अभिषेक ध्रुव के साथ मिल कर प्रार्थी रामदेव साहू को और बीच बचाव करने आए सूरज नेताम को हत्या करने की नीयत से दोनों आरोपी ने डंडा से दोनों के सिर में प्राण घातक हमला कर चोट पहुंचाया जिस पर प्रार्थी रामदेव साहू की रिपोर्ट पर दोनों आरोपी के विरुद्ध हत्या का प्रयास का अपराध क्रमांक 93/25 धारा 296,109,3(5) BNS दर्ज कर दोनों आरोपियों सोमनाथ ध्रुव उर्फ मोनू ध्रुव पिता शत्रुघन ध्रुव 26 साल एवं अभिषेक ध्रुव पिता शत्रुघन ध्रुव 24 साल निवासी वार्ड 11 चकरभाठा को दिनांक 03.03.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ओपी कुर्रे, प्र आर निर्मल सिंह आर. रामकुमार बघेल का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button