रातों में चोरी करने वाले 4 अपचारी बालकों समेत 6 को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार.. घूमने के शौक में चुराया गया स्कूटी भी बरामद..
शहर में लगातार चोरियों की शिकायत मिलने के बाद बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाने को निर्देशित किया था जिसके बाद थानेदारों द्वारा थाना क्षेत्र में चोरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी सरकंडा क्षेत्र में पिछले दिनों दुकानों में हुए तीन चोरियों के आरोपियों को भी सरगर्मी से ढूंढा जा रहा था इसी बीच पुलिस द्वारा संदेहियों को पकड़कर पूछताछ के दरमियान पता चला कि.. मोनू तिवारी और विकास विश्वकर्मा अपने 4 अपचारी बालक साथियों के साथ मिलकर शहर के अलग अलग जगहों पर स्थित दुकानों से नगदी और सामान चोरी किया था..
पकड़े गए सभी आरोपियों से पुलिस ने सेनेटरी सामान समेत 45000 हजार नगदी बरामद की है पकड़े गए 02 आरोपियों से धूमने के शौक की वजह से बन्नाक चौक सिरगिट्टी से चुराई गई स्कूटी भी बरामद कर लिया गया है.. चोरी के आरोप में पकड़े गए लड़को ने बताया कि बड़ी मात्रा में राशि खाने पीने की वजह से ख़र्च हो गए है..