कार चोर को पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर के सरकंडा थाना से एक कार चोरी की घटना सामने आई थी।जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार चोर को नागपुर पुलिस की मदद से पकड़ने में सफलता पा ली है।चोर को गिरिफ्तार कर इसके पास चोरी की कार को बरामद कर जप्त कर लिया गया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार
उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर के द्वारा चोरी की घटनाओं गंभीरता से लेते हुये धरपकड हेतु निर्देशित किये जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जयसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना सरकण्डा के थाना प्रभारी उत्तम साहू द्वारा चोरी की घटनाओं पर टीम बनाकर पतासाजी की जा रही थी।
मुखबिरो को क्षेत्र मे सक्रिय किया गया जो मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर थाना से टीम नागपुर रवाना होकर नागपुर पुलिस की मदद से कार चोरी के आरोपी अनुराग बरमाइया पिता राजू बरमैया उम्र 19 साल निवासी कोराडी कॉलोनी थाना कोराडी जिला नागपुर महाराष्ट्र को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दिनांक घटना समय को घटना कार्य करना स्वीकार किया।आरोपी के कब्जे से चोरी गई वाहन स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 04 के पी 9197 को आरोपी से विधिवत जप्त कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू, उनि मनोज पटेल, सउनि राजकुमार प्रसाद, आर01366 बिजेन्द्र रात्रे की भूमिका सराहनीय रही।