इंस्ट्राग्राम में दबंगई वाला रील वीडियो बनाकर वायरल करने वाले पांच युवकों पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर –बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने सोशल मीडिया में वीडियो बनाने वाले के ऊपर कार्रवाई करते हुए पांच युवकों को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।थाना सरकंडा से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से सरकंडा पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ युवक इंस्टाग्राम पे रील बनाने के नियत से हाथ में लोहे का सरिया, बत्ता और लकड़ी का डंडा ले कर चलते हुए वीडियो बनाए हैं साथ ही वीडियो को प्रभावी बनाने के लिए बैक ग्राउंड साउंड का भी इस्तेमाल किए हैं।
वायरल वीडियो में किसी प्रकार की मारपीट नहीं की गई है परंतु इस प्रकार से वीडियो बनाने वाले लोगो को हतोत्साहित करने के लिए सरकंडा पुलिस द्वारा वायरल वीडियो संज्ञान में आने के 02 घंटे के भीतर ही सभी युवकों को थाने लाकर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। इस मामले में 1.रवि गंधर्व पिता रम्मन लाल गंधर्व उम्र 19 वर्ष राजकिशोर नगर हरसिंगार अटल आवास सरकंडा।
2.अमन राजपूत पिताजी जितेंद्र राजपूत उम्र 18 वर्ष पता हरसिंगार अटल आवास राजकिशोर नगर
3.विनीत श्रीवास पिता अजय श्रीवास उम्र 20 वर्ष पता हरसिंगार अटल आवास राजकिशोर नगर सरकंडा
4.नागेश गंधर्व पिता सत्रोहन लाल गंधर्व उम्र 20 साल हरसिंगार अटल आवास सरकंडा।5.वीरेंद्र गंधर्व पिता बालकराम गंधर्व उम्र 23 वर्ष सा. हरसिंगार अटल आवास राजकिशोर सरकंडा को गिरिफ्तार किया गया है।