चाकू से वारकर मोबाइल लूट करने वाले एक महिला एक अपचारी बालक सहित चार लोगों को पुलिस ने ग्रिफ्तार किया
बिलासपुर-फायनेंस कंपनी में रिकवरी का काम करने वाले कर्मचारी के साथ चाकू से वार करके उसके साथ मारपीट व लूटपाट करने वाले एक अपचारी बालक और एक महिला सहित चार लोगों को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर हिरासत में लिया है जहाँ इनके पास से चाकू और लूट का सामान और लूटपाट में उपयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है।
खुलासा करते हुए सिविल लाइन सीएसपी स्नेहिल साहू ने बताया कि देवरीखुर्द में रहने वाले अविनाश कुमार जायसवाल निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। 19 अगस्त की सुबह वे कंपनी के काम से बिल्हा बरतोरी रिकवरी के लिए निकला था।इसी दौरान गौरव पथ में मार्ग से जाते समय मोबाइल पर काल आने से वे बाइक रोककर बात कर रहा था तभी एक युवक ने वहां पर खड़े होने का कारण पूछा,वह कुछ समझ पाता कि युवक ने कर्मचारी अविनाश की पीठ में चाकू से वार कर दिया,पर बैग होने के कारण उन्हें चोटे नहीं आई।और चाकूबाजी करने वाले युवक के दो और साथी वहां आ गए। युवकों ने उन्हें बाइक से गिरा दिया। इसके बाद उनका मोबाइल लूटकर फरार हो गए।लेकिन जिस मोटरसाइकिल में भागे उसको प्रार्थी ने देख लिया।और उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी जहाँ सिविल लाइन पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई थी कि इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि अशोक नगर मुस्र्म खदान में रहने वाला सरफरोज खान(21) ने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसने बताया कि अपने साथी सूरज सिंह ठाकुर निवासी चांटीडीह और एक नाबालिग के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी सूरज और नाबालिग को भी पकड़कर हिरासत में ले लिया। इन तीनो ने शहर के कई क्षेत्रों में इसी प्रकार से कुल 6 जगहों में लूटपाट की घटना को अंजाम देना बताया ।पूछताछ में सूरज ने बताया कि उसने लूट का मोबाइल अपनी मां शहजादी ठाकुर को छिपाने के लिए दिया है। इस पर पुलिस ने चांटीडीह में दबिश देकर आरोपित शहजादी के कब्जे से लूट का मोबाइल जब्त कर लिया है।इसे भी ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही इनके पास कुल साथ नग मोबाइल अलग अलग कंपनी का ,एक मोटरसाइकिल जिसका क्रमांक cg 10 ap 4792,एक चाकू भी बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।