पुलिस ने दबिश देकर पकड़ी अवैध शराब,तीन आरोपी ग्रिफ्तार

बिलासपुर-तखतपुर लॉकडाऊन के दौरान गांव-गांव में देशी महुआ शराब बनाने व बेचने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ जिले में पुलिस ने अवैध शराब परिवहन में लिप्त लोगों के विरूद्ध कार्यवाही भी तेज की है। तखतपुर पुलिस भी ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है।इसी कड़ी में 5 मई को फिर तीन आरोपितों के पास से लगभग 19 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब पकड़ी गई है।


बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा तथा एसडीओपी कोटा रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में तखतपुर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज द्वारा टीम गठित कर मंगलवार को विशेष छापेमारी अभियान चलाकर तीन लोगों से 19 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है साथ ही एक बाइक भी जब्त किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप व्याप्त है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति एक मोटर सायकिल में महुवा शराब को अवैध तरीके से भरकर ले जा रहे है।जिस पर तखतपुर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज बेलपान रोड रवाना होकर व सोनबन्धा में बेलपान की ओर आते हुए तीन अज्ञात व्यक्ति सवार,मोटर सायकिल नंबर cg25F 2856 को दौड़ा के पकड़े।जिसके पास काले रंग के बैग में 12 पैकेट (1-1लीटर) महुवा शराब रखा था व पीछे बैठे व्यक्ति के पास सफेद बैग में 7 लीटर (1-1 लीटर) महुवा शराब रखे मिला।जिसे जप्त कर आबकारी अधिनियम धारा 59,(34)2 के तहत जप्ती कार्यवाही कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

आरोपी

1.देवेंद्र उर्फ पप्पू पिता कुँवर सिंह पारधी वा.न.07 चुकरुंगपुर थाना सिमगा
2.नंद कुमार पिता सुखिलाल पारधी वा.न.3 मारो थाना नांदघाट
3.नरेंद्र शिकारी पिता समारू सा राजाकाँपा थाना तखतपुर

Related Articles

Back to top button